विपक्ष द्वारा भाजपा की केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर सवाल खड़ा किया जाता है। पीएम मोदी पर तानाशाही करने का आरोप लगाया जाता है। आरोप तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी सरकार ने कानून को अपने नियंत्रण में ले लिया और कानून का राज खत्म हो चुका है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला गया है।
यूपी कांग्रेस ने ऐसे किया कटाक्ष
यूपी कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि भाजपा ने जब से सरकार बनाई है, तब से कानून छुट्टी पर चला गया है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए तंज कस रहे हैं। @rthakur07208505 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस की जब सरकार थी तो कानून अपनी इज्जत बचाने की खुलेआम गुहार लगाता था।
;लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Sarojbaidgmail1 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस के जमाने में कानून था ही नहीं, जो था वह कांग्रेस की मनमर्जी थी। @_vijay_Kumar_tr यूजर ने लिखा कि राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा ने युवाओं को धर्म का भयानक नशा दे दिया है। अगर उन्हें रोजगार और मुस्लिम विरोधी नफरत में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाए तो युवा हजारों बहाने बनाकर मुस्लिम विरोधी नफरत को ही चुनेंगे।
एक अन्य यूजर ने कांग्रेस के इस ट्वीट पर लिखा कि मुस्लिम विरोधी सोच की आंधी ने हर आर्थिक मुद्दे को तबाह कर दिया है। बीजेपी के हर सवाल का जवाब धर्म है। 2014 से पहले गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, विकास और भ्रष्टाचार मुद्दे हुआ करते थे, ये मुद्दे अब सिर्फ जुमले बन गए हैं। @TikkamS66078113 यूजर ने लिखा कि वो सब ठीक है लेकिन ये बताओ अपराधियों पर एक्शन हो रहा है या नहीं, कांग्रेस अगर अभी नहीं जगी तो सच में भारत कांग्रेस से मुक्त हो ही जायेगा।
बता दें कि पिछले दिनों से लगातार उत्तर प्रदेश में महिलाओं से जुड़े अपराध की खबरें सामने आईं, उत्तर प्रदेश और उतराखंड पुलिस के बीच हुए विवाद को लेकर भी यूपी पुलिस सुर्ख़ियों में रही थी. इतना ही नहीं, विपक्ष भी लगातार आरोप लगाता रहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है बल्कि सरकार मनमानी कर रही है। इन सबके बीच कांग्रेस ने भाजपा को घेरने की कोशिश की।
