CM Yogi Adityanath Selfie: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ का अलग अंदाज देखने को मिला है। कानपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुचे सीएम योगी ने मोबाइल फोन से सेल्फी ली। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद थे। सीएम की सेल्फी को सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है। बता दें कि पीएम के साथ तीन अन्य राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेगें।
अधिकारियों के साथ सेल्फी लेते दिखे सीएम: दरअसल प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 14 दिसंबर को कानपुर के दौरे पर आने वाले है। पीएम के कार्यक्रम में गंगा का निरीक्षण और इस पर चर्चा की जानी है। इसी दौरे का निरीक्षण करने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने गंगा बैराज का भी दौरा किया। वहां पर योगी एक अलग ही अंदाज में दिखे और अधिकारियों व कार्यकार्ताओं के साथ सेल्फी लेते नजर आए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
नमामि गंगे परियोजना की प्रगति के निरीक्षण के लिए कानपुर पहुंचे @CMYogiAdityaNat ने सीसामऊ में बने ‘सेल्फी पॉइंट’ पर अपनी पहली ‘सेल्फी’ क्लिक की। pic.twitter.com/IKTw0SMvgt
— CM Yogi Adityanath Ji (@CMYogiAdityaNat) December 12, 2019
अधिकारियों के साथ सीएम ने की बैठक: बता दें कि यह पहला ऐसा मौका था जब सीएम किसी सार्वजनिक स्थल पर सेल्फी लेते नजर आए। इस दौरान सीएम ने निरीक्षण से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने गंगा के घाटों का जायजा लिया। सीसामऊ नाले के पानी को ट्रीट करके उसे गंगा में बहाने वाले स्थान को भी देखा।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही सेल्फी: गौरतलब है कि इस स्थान की सफाई कर सेल्फी पॉइंट के रुप में परिवर्तित किया गया है। इस स्थल का निर्माण नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया था। इसे देख सीएम से भी रहा नहीं गया और उन्होंने भी झट से हाथ में मोबाइल पकड़ा और सेल्फी ले ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।