उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच राजनैतिक रस्साकसी होती रहती है। अब यूपी बीजेपी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर एक गाना जारी करते हुए निशाना साधा है। इस गाने में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी समेत कई गुंडों और माफियाओं का जिक्र कर अखिलेश के साथ उनका रिश्ता है। यूपी बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किये गए इस वीडियो पर सपा नेताओं ने पलटवार किया।
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यूपी बीजेपी ने शेयर किया वीडियो
यूपी बीजेपी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए एक वीडियो शेयर किया है। बीजेपी द्वारा इस वीडियो में दिखाया गया है कि यूपी के गुंडे चाहते हैं कि यहां पर फिर से अखिलेश यादव आ जाएं। यूपी बीजेपी के गाने के बोल हैं कि गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए। गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए। दंगों में फिर से यूपी वापस जलाइए। दंगों में फिर से यूपी वापस जलाइए। यूपी को जिसने लूटा, वो नेता तुम्ही तो थे। जेपी के सपने को तोड़ते वो बेटा तुम्ही तो थे। गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए। गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए।’
शिवपाल यादव ने बोला हमला
यूपो बीजेपी द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो के बाद सपा नेता शिवपाल यादव के ट्विटर हैंडल से अखिलेश यादव के लिए गाना शेयर किया गया। जिसमें दिखा गया कि जनता अखिलकेश यादव को पुकार रही है। इस वीडियो के साथ शिवपाल यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए लिखा,’भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है। सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं। तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे।’
सपा नेताओं ने किया पलटवार
सपा नेत्री जूही सिंह ने इस वीडियो पर कटाक्ष करते हुए लिखा,’नेताजी,अखिलेश जी को मानने,जानने वाले असंख्य लोगों को गुंडा कहना ,अखिलेश जी की छवि को जान बूझकर कर हानि पहुंचाने का प्रयास, पूर्व मुख्य सचिव, अभिनेताओं आदि को दुर्भावनापूर्ण और जानबूझकर बदनाम करने के लिए एडिट किये वीडियो को शेयर करना एक गंभीर अपराध है।’
सपा नेता आईपी सिंह ने कमेंट किया- माननीय सुप्रीम कोर्ट/माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद घृणित दुष्प्रचार का संज्ञान ले। BJP UP/ प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज किया जाये। ट्विटर इंडिया ऐसे अकॉउंट को तत्काल बन्द करें। पुलिस से शिकायत का कोई मतलब नहीं रह गया है। जितने गुंडे माफिया हैं, सब के सब BJP/RSS में हैं।