उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार के समय महिलाएं सुरक्षित नहीं थी। उस समय लड़कियों से स्कूटी छीन ली जाती थी, छेड़छाड़ की जाती थी। उस समय अगर पुलिस शोहदों को पकड़ती थी तो उन्हें छुड़ाने के लिए लखनऊ से फोन आ जाता था। कई बार तो रामपुर से फोन आता था। उन्होंने कहा कि आज किसी की हैसियत नहीं है कि वो प्रदेश में किसी बेटी की स्कूटी छीन ले या उसे छेड़ दे।

उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ छेड़खानी करने वाला मरेगा। यह योगी शासन है यहां कानून का राज है, जिस प्रदेश में कानून का राज होता है वहां दंगे फसाद नहीं शांति होती है। स्वतंत्रदेव सिंह ने कांवड़ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार में राम यात्रा और कावड़ यात्रा पर रोक लगाई जाती थी। आज रामलीला का आयोजन कराकर उन पर फूल बरसाया जाता है।

सपा शासन के समय सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सैफई खानदान के लोग लखनऊ में झोला लेकर टहलते थे और 5 लाख से 1 करोड़ रुपए तक में भर्तियां करते थे। हाल में ही एक जनसभा के दौरान सिंह ने अखिलेश के जिन्ना वाले बयान पर कहा था कि ये जीत कर क्या करेंगे?

क्रिमिनल्स को चाय पिलाने वालों का ढहा देते हैं है घर- बोले यूपी बीजेपी चीफ, असदुद्दीन ओवैसी से है इस बात का डर

स्वतंत्र देव सिंह के बयान पर ट्विटर यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। मोहसिन सैयद (@MohsinS05472398) ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा, ठीक वैसे ही जैसे अब बीजेपी का फोन आता है। आलम हुसैन लिखते हैं कि फिर वही हिंदू मुस्लिम। अरे कुछ नया ट्राई करो, पब्लिक को कब तक बेवकूफ बनाते रहोगे?

मुलायम से मिले बीजेपी अध्यक्ष, फोटो वायरल, लोग बोले – यूपी में सरकार बन गई योगी जी

नरेश बनोरिया लिखते हैं कि लखीमपुर खीरी मामले में अजय मिश्र टेनी को बचाने के लिए किसका फोन आया था? ताहिर हुसैन लिखते हैं कि अब अपराधी को जब पकड़ा जाता है तो बाबाजी का फोन आता है।