उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों की वोटिंग शेष है। तीन और सात मार्च को यूपी में वोटिंग होने वाली है। इसके बाद 10 मार्च की चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। चुनाव के अंतिम चरण के लिए सभी पार्टियां जोरदार प्रचार कर रही है और नेता एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर सीएम योगी आदित्यनाथ को “बाबा” कहते हुए तंज कसते हैं। अब सपा अध्यक्ष ने अमित शाह पर हमला बोला है।
अमित शाह के बयान पर अखिलेश ने ली चुटकी: एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि “शुक्र है उन्होंने (अमित शाह) ये नहीं कहा कि जो 12 वीं करने के बाद 10वीं में पढ़ने जाएगा, उसे लैपटॉप मिलेगा। जब से उन्होंने लैपटॉप की बात कही है, जनता लोटपोट हो रही है। बाबा मुख्यमंत्री ने लखनऊ में बहुत लैपटॉप बांटे हैं, क्या आपको मिला है लैपटॉप?
लोगों की प्रतिक्रियाएं: अब लोग अखिलेश यादव के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। योगेश नाम के यूजर ने लिखा कि “जनता तो तब भी लोटपोट हुई, जब उसी इंटर कॉलेज से पढ़े छात्र ने गजब मुहावरा कहा था ना रहेगा सांप ना बजेगी बांसुरी और तो और देश की राजधानी लखनऊ हैं।“ शिखर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “अखिलेश यादव जी बहुत ही वाहियात जोक था।”
यश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “एक लैपटॉप हमारे शहर के बीजेपी एमएलए को भी दे देना, वो भी इंटर के बाद 12वी ही पास हैं। लंबी-लंबी फेकते थे कि सरकारी मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सड़के सब बनवाएंगे। पिछले चुनाव का वादा था, चुनाव भी हो गए फिर से कुछ काम नही किया।“ संदीप पाल नाम के यूजर ने लिखा कि “जब नेता बिना योग्यता के सरकार चलाएंगे तो ऐसा ही होगा।“
बता दें कि एक जनसभा के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह की जुबान फिसल गई थी। अमित शाह ने कहा था कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनीं तो हम 12वीं पास करने के बाद इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों को लैपटॉप देंगे। अमित शाह के इस बयान के बाद बीजेपी की खूब किरकिरी हुई थी।