Kanpur Fight Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो गर्लफ्रेंड्स के बीच एक बॉयफ्रेंड को लेकर झगड़ा हो गया। सड़क के बीचों-बीच दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। सफेद कपड़े पहनी लड़की ने काले कपड़े पहनी लड़की को सड़क पर पटक दिया। फिर उसके बाल पकड़कर उसे सड़क पर घसीटा।

सड़क पर गिराकर 11 बार थप्पड़ मारे

उसने उसके बाल खींचे। फिर उसे सड़क पर गिराकर 11 बार थप्पड़ मारे। फिर उसके सीने और सिर पर लात-घूंसे बरसाए। इस बीच, एक तीसरी लड़की घटना का वीडियो बनाती रही।

लड़ाई का 1 मिनट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में जिस लड़की की पिटाई हो रही है, उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि तुमने अभिषेक को छोड़ दिया था। अब जब वह मेरा है, तो तुम उसे बाबू कहोगी? बताओ, क्या तुम उसे बाबू कहोगी? पीड़ित लड़की लगातार पैर पकड़कर माफ़ी मांगती दिख रही है।

Rampur Accident Viral Video: बोलेरो पर पलटा भूसे से भरा ट्रक, यू-टर्न लेते वक्त बड़ा हादसा, कार चालक की मौत

हालांकि, सफ़ेद कपड़े पहनी लड़की ने उसे पीटना बंद नहीं किया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो यशोदा नगर बाईपास का है। एक मिनट के वीडियो में, सफ़ेद कपड़े पहनी एक लड़की ने पीड़ित लड़की के बाल पकड़े और उसे सड़क पर गिरा दिया। फिर उसके बाल पकड़कर उसे सड़क पर घसीटा। पीड़ित लड़की को पैर छूकर माफ़ी मांगते हुए देखा जा सकता है।

इस दौरान, वीडियो बनाने वाली लड़की उसे लात मारती है। पिटाई करने वाली लड़की पीड़ित लड़की से पूछ रही है कि क्या वह अभिषेक को छोड़ेगी या नहीं। तुम अभिषेक से क्या कह रही थी? तुम उसे बाबू कह रही थी… है ना? तुम उसे बता रही थी कि तुम उससे पहले कहीं मिली थी। स्काई लॉन में मिली थी।

‘लड़कियों को पद्मावति का जौहर सिखाएं, नहीं तो…’, धर्मांतरण और लव जिहाद पर वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया के विवादित बोल

वीडियो में, जब लड़की उसके सीने पर लात मारती है, तो वह सड़क पर गिर जाती है। इसके बाद, पीड़ित लड़की को चिल्लाते हुए और राहगीरों से उसे बचाने की गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आता।

लड़ाई में शामिल लड़कियां बर्रा की रहने वाली बताई जा रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, और मामले की जांच की जा रही है।