राजस्थान के जयपुर में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां प्रदर्शनकारियों ने गधे को गुलाब जामुन खिलाकर विरोध किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रदर्शनकारी गधों को लेकर खड़े हैं और उन्हें गुलाब जामुन खिलाते दिखाई दे रहे हैं।

गधों को खिलाए गये गुलाब जामुन

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गधों को प्लेट में रखकर गुलाब जामुन खिलाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का यह अनोखा तरीका देख हर कोई हैरानी जता रहा है। यह अनोखा विरोध प्रदर्शन राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना की तरफ से आयोजित किया गया था, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

प्रदर्शन आयोजित करने वाली राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना की प्रदेश अध्यक्ष आंचल ने कहा कि राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। हम गधों को गुलाब जामुन इसलिए खिला रहे हैं क्योंकि हमें भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं मिला है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

गधों को गुलाब जामुन खिलाये जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस पर लोगों की खूब प्र्तिक्रियायें सामने आ रही हैं। वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जिस तरह ये गधे गुलाब जामुन खा रहे हैं, उसी तरह भ्रष्टाचारी रिश्वत खा रहे हैं। उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि गधों को ही क्यों, अन्य जानवरों को भी खिलाइये। एक अन्य ने लिखा कि मीडिया में चर्चित होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। अब इन्हें ही देख लीजिये कुछ नहीं मिला तो गधे को गुलाब जामुन खिलाने लगे। एक अन्य ने कहा, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बड़ा आंदोलन करना चाहिए, जिससे सरकार पर असर हो, इससे तो आप लोग हंसी का पात्र बन रहे हैं।