विपक्ष की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बैंगलोर में आयोजित की गई थी। इस बैठक के खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए तो विरोधियों को तंज कसने का मौका मिल गया। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्वीट कर कहा है कि दूल्हा तय नहीं हुआ और फूफा पहले ही नाराज हो रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बैठक पर ऐसा ली चुटकी

विपक्ष की बड़ी बैठक के बाद जब प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया तो इसमें नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं हुए। इसके बाद विरोधी लोगों को तंज कसने और हमला करने का मौका मिल गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्वीट कर कहा, “सुने हैं बिहार के महाठगबंधन के बड़े बड़े भूपति बेंगलुरु से पहले ही निकल आए। दूल्हा तय नहीं हुआ, फूफा लोग पहिले नाराज हो रहे!”

एक अन्य ट्वीट कर लिखा, “फोटोबाजी, राजनीतिक पर्यटन के लिहाज से बेंगलुरू सेशन क्लोज हुआ। अगली सूटिंग मुंबई में।” हाल ही में NDA में दोबारा शामिल होने वाले ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने भी ट्वीट कर तंज कसा है।

अरुण राजभर ने लिखा कि विपक्षी “गठबंधन का दूल्हा तय नहीं हुआ है और फूफा लोग पहले ही नाराज हो रहे हैं।” उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “कांग्रेस के अगुवाई वाले गठबंधन का भविष्य अंधकारमय है!” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘बिना दुल्हा की बारात’।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा, ‘आप सब के दूल्हे कौन हैं? मोदी जी को दूल्हा कह रहे हैं? हिम्मत हैसियत और हौंसला हो तो जवाब जरूर दीजिएगा मौर्य जी।’ नवीन नाम के यूजर ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में आप भी बिना दूल्हे के बारात भोली भाली जनता के लिए झोली में हजारों झूठे जुमले लेकर आये थे।’

बता दें कि बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है। देश की आवाज को कुचला जा रहा है, यह लड़ाई देश के लिए है इसलिए इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम चुना गया।