केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अक्सर अपने बयानों और कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। मंगलवार को स्मृति ईरानी वाराणसी पहुंची थी जहां उन्होंने भीम नगर के सुअर बड़वा में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी दौरान बुजुर्ग महिला ने जब स्मृति ईरानी से मदद मांगी तो बिना किसी की परवाह किए, स्मृति ईरानी गोबर के ठेर की सफाई में लग गईं।

स्मृति ईरानी से एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि जिस मैदान में उनकी बेटी की शादी होने वाली है। कुछ लोगों ने उस मैदान में गोबर का ढेर इकट्ठा कर दिया है। अगर गोबर का वह ढेर हटा दिया जाता तो बहुत ही अच्छा होता। जवाब में स्मृति ने कहा कि शुभ काम में देरी कैसी? इसके बाद स्मृति ईरानी खुद फावड़ा लेकर गोबर के ढेर को हटाने में जुट गई।

इसके बाद वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता भी गोबर का ढेर साफ करने में भिड़ जाते हैं। करीब आधे घंटे में एक ट्राली गोबर वहां से हटा दिया गया। सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: राम कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘संसदीय क्षेत्र अमेठी में सड़कों पर गड्ढे हैं, हो सके तो मिट्टी ही पड़ जाए।’ अबू नडाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप एक्ट्रेस नहीं बल्कि मंत्री हो, अब आप को क्या करना चाहिये क्या नहीं, आप को यह भी नहीं पता हैं?’ दानिश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘स्थानीय निकाय का सफाई विभाग और अधिकारी, जिनके ऊपर यह जिम्मेदारी है,  साफ सफाई की व्यवस्था क्यों नहीं कर सकते?’ एक यूजर ने इसके लिए स्मृति ईरानी की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘लोगों की मदद करने में स्मृति जी आप सबसे आगे रहती हैं।’

जय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कोई समझाओ कि ये मंत्री का काम नहीं होता। अगर मंत्री को ये करना पड़े तो जिसका ये काम है वो क्या करेगा?’ मुकेश गर्ग ने लिखा, ‘नकली नहीं लेकिन असली लड़की कुछ भी कर सकती है।’ भोलू सिंह ने लिखा कि ‘यह नौटंकी करने की जरूरत नहीं है, बनारस में बिजली की व्यवस्था एकदम चौपट है, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र की स्थिति इतनी खराब क्यों है?’

बता दें कि महिला ने स्मृति ईरानी को गोबर का ढेर हटाने पर धन्यवाद कहा। साथ ही शिकायत की कि डाकघर से पैसा निकालने में दिक्कत हो रही है। इस टेबल से उस टेबल पर दौड़ाया जा रहा है। इस स्मृति ईरानी ने अधिकारियों और विधायक को मदद करने के लिए कहा, साथ ही शादी के दिन भी परिवार और इतंजाम का ख्याल रखने की बात कही है।