रिपब्लिकन पार्टी के नेता और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ट्विटर पर कांग्रेस नेता शशि थरूर की बोलती बंद कर दी। शशि थरूर हमेशा अपने इंग्लिश ज्ञान को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार जो हुआ, वह बड़ा ही रोचक है। एक और बड़ा रोचक वाकया हाल ही में लोकसभा में देखने को मिला जब रामदास अठावले को लोकसभा स्‍पीकर ओम बिड़ला ने वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की स्‍पीच के बीच में बोलने का मौका दिया और अठावले ने ऐसी कविता सुनाई कि स्‍पीकर ने विपक्ष से यहां तक कह डाला कि अब हल्‍ला करोगे तो जवाब अठावले से ही दिलाएंगे। चलिए पहले लोकसभा वाला किस्‍सा आपको बताते हैं:

लोकसभा में बजट पर डिबेट के दौरान वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण बोल रही थीं। इस बीच पीछे से लगातार रिपब्लिकन पार्टी के नेता रामदास अठावले बोल थे- कांग्रेस खराब है… कांग्रेस खराब है। लोकसभा स्‍पीकर ओम बिड़ला ने निर्मला सीतरमण के रिप्‍लाई के बीच में अठावले को बोलने का मौका दिया।

स्‍पीकर की मंजूरी मिलने के बाद अठावले ने अपने स्‍टाइल में तुकबंदी सुनाई- जिन्‍होंने देश के विकास के लिए दिया बहुत धन, उनका नाम है निर्मला सीतारमण। देश की मजबूत करनी है नरेंद्र मोदी जी को जान, दे दो नरेंद्र मोदी जी की तरफ से दिल से ध्‍यान। 2024 में नरेंद्र मोदी जी का आएगा तूफान। इतना बोलने के बाद अठावले कुछ अटक से गए, वह आगे राइमिंग नहीं कर पा रहे थे, जैसे-तैसे उन्‍होंने बात को आगे बढ़ाया और बोले- कांग्रेस वाला कट जाएगा, टीएमसी वाला हट जाएगा, बाकी लोग भटक जाएंगे। इसके बाद स्‍पीकर मजाकियां अंदाज में बोले कि अगर अब विपक्ष ने वित्‍त मंत्री के के भाषण के बीच में टोका-टोकी की तो वह अठावले से जवाब देने को बोल देंगे।

शशि थरूर ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की फोटो ट्वीट की, जिसमें पीछे रामदास अठावले भी दिखाई दे रहे हैं। थरूर ने लिखा, “बजट डिबेट करीब दो घंटे तक चलती रही। मंत्री रामदास आठवले के चेहरे पर हैरानी वाले हावभाव सब कुछ बयां कर रहे हैं। यहां तक कि ट्रेजरी बेंच भी इकॉनमी और बजट से जुड़े वित्तमंत्री के दावों पर भरोसा नहीं कर पा रहा है।

शशि थरूर ने इंग्लिश में यह ट्वीट किया।

इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए रामदास अठावले ने मजे ले लिए। अठावले ने जवाब में लिखा, “डियर शशि थरूर जी, ऐसा कहा जाता है कि बेवजह के दावे करते और बयान देते समय गलती होना लाजमी है। यहां ‘Bydget’ नहीं BUDGET होगा और rely की जगह ‘reply’ होगा! लेकिन हम समझ सकते हैं!”

शशि थरूर और अठावले के बीच हुए इस ट्विटर युद्ध ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी। शशि थरूर की इंग्लिश को देश-दुनिया में कोई चुनौती नहीं दे पा रहा था, लेकिन अठावले का वार बेहद असरदार निकला।