केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर शनिवार (3 अगस्त 2019) को पार्टी सांसदों के साथ गाना गाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के हरफनमौला गायक किशोर कुमार का गाना ‘ये शाम मस्तानी’ गाया। केंद्रीय मंत्री ने इसका वीडियो अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर साझा किया जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि राठौर सिंगर से राजनेता बने बाबुल सुप्रियो और मनोज तिवारी के साथ किशोर कुमार का गाना गाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वीडियो में कुछ सेकेंड्स के बाद भोजपुरी एक्टर रवि किशन भी दिखाई देते हैं और चारों मिलकर ‘ये शाम मस्तानी’ गाने लगते हैं।

मालूम हो कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं का यह वीडियो किशोर कुमार की 90वीं जयंती से एक दिन पहले आया है। किशोर कुमार की रविवार 4 अगस्त 2019) को है। मालूम हो कि किशोर कुमार को सभी ‘किशो दा’ के नाम से संबोधित करते थे। किशोर कुमार ने अपने करियर में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लगभग सभी प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

बता दें कि राठौर और अन्य नेता दिल्ली में आयोजित बीजेपी सांसदों की 2 दिन की कार्यशाला में हिस्सा लेने आए हैं। इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी सांसदों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। यह कार्यशाला विचारधारा का संदेश और सांसदों से पार्टी की अपेक्षा बताने के लिए आयोजित की गई है। पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की।

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी सांसद मौजूद रहे। अभ्यास वर्ग में सांसदों की मौजूदगी अनिवार्य की गई है। पार्टी के संसदीय कार्यालय की ओर से सभी सांसदों को तीन और चार अगस्त को दिल्ली में ही रहने को कहा गया है। गौरतलब है कि इस बार भाजपा के करीब सवा सौ सांसद ऐसे हैं जो पहली बार जीतकर संसद पहुंचे हैं।