केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ मीडियाकर्मी उन्हें खिलाड़ियों के मुद्दे पर सवाल पूछ रहे हैं। हालांकि केंद्रीय मंत्री सवालों के जवाब देने की जगह दौड़ती हुई नजर आ रही हैं और माइक को धक्का मारकर वह गाड़ी में बैठ जाती है। इस वीडियो को शेयर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने मीनाक्षी लेखी पर तंज कसा है।
मीनाक्षी लेखी का वीडियो हो रहा वायरल
मीनाक्षी लेखी किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी, इसी दौरान उनसे पत्रकारों ने खिलाडियों के प्रदर्शन पर सवाल पूछना शुरू कर दिया तो वह लगभग दौड़ते हुए अपनी गाड़ी की तरफ भागीं और बैठ गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मीनाक्षी लेखी ने यह दौड़ क्यों लगाईं। लेकिन कांग्रेस और आप ने इस वीडियो को शेयर कर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
आ रहे ऐसे रिएक्शन
कांग्रेस एक अधिकारिक ट्वीट हैंडल से वीडियो शेयर कर लिखा गया, ” महिला पहलवानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दी तीखी प्रतिक्रिया, आप खुद देखें।” कांग्रेस नेता अलोक शर्मा ने लिखा कि आज जब देश की बेटियों के साथ खड़े होने का वक्त है तो भाजपा सांसद बेटियों के साथ खड़े होने की बजाय भाग रही हैं। @RuchiraC यूजर ने लिखा कि झोला उठाकर भाग जाने का वक़्त आ चुका है, सिर्फ मीनाक्षी लेखी का नहीं, बल्कि पूरी मोदी सरकार का।
@AamAadmiParty यूजर ने लिखा कि पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी ‘बेशर्म मंत्री’ मीनाक्षी लेखी। पत्रकार: “आप महिला सांसद हैं” आप पहलवानों के मुद्दे पर चुप क्यों हैं, और “प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं”? श्याम मीरा सिंह ने लिखा कि ये भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी हैं। इनसे पूछा गया कि महिला पहलवानों के पर क्या कहना है। ये भाग निकलीं। समझ नहीं आता इन्हें ये कहने में भी क्या जा रहा था कि जांच होनी चाहिए, बेटियों को धैर्य रखना चाहिए। ये काहे की जनप्रतिनिधि हैं। भागना तो निहायत बेशर्मी है।
पुनीत सिंह ने लिखा कि मीनाक्षी लेखी से जब रिपोर्टर ने महिला पहलवानों पर सवाल दागा तो वो दौड़ पड़ी। मीनाक्षी लेखी महिला सांसद हैं लेकिन इनको भी महिला पहलवानों से कोई हमदर्दी नहीं है। @AG_knocks यूजर ने लिखा कि इनको गंगा में लाशों के बहने से कोई फर्क न पड़ा, ऐसे अहंकारियो को पहलवान बेटियों के मेडल्स गंगा में बहाने से क्या फर्क पड़ेगा?