अजय मिश्र टेनी एक बार फिर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही उन्होंने राकेश टिकैत के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, पत्रकारों पर भी भड़क गए थे। यहां तक कि उन्होंने कुछ पत्रकारों को बेवकूफ भी बता दिया था। इस पर जब उनसे सफाई मांगी गई तो वह ‘बेवकूफ’ शब्द का मतलब समझाने लगे!
‘बेवकूफ’ शब्द का मतलब समझाने लगे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने मीडिया को ‘बेवकूफ’ कहने पर सफाई देते हुए कहा कि बेवकूफ का मतलब जानते हैं आप? बेवकूफ उर्दू शब्द है। ओरिजिनल शब्द है वकूफ! वकूफ मतलब अक्ल। बेवकूफ मतलब होता है बेअक्ल। कुछ लोगों ने इस तरह के भ्रम पैदा किए हैं कि हम 120 के मुजरिम हैं। मेरे ऊपर कोई मामला नहीं है, एक अपील पेंडिंग में हैं, उसको लेकर भी भ्रम पैदा किया। कोई और मामला नहीं है। किसी का व्यक्तिगत विरोध नहीं है!
राकेश टिकैत को लेकर दिए विवादित बयान पर दिया ये जवाब
राकेश टिकैत को लेकर दिए अपने बयान पर टेनी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने बताया कि राकेश टिकैत 75 घंटे के लिए धरने पर बैठे थे, उन्होंने लखीमपुर के लोगों को अपशब्द कहा तो मैंने कहा कि यह उनका स्तर हैं, मैं उस स्तर पर जाकर जवाब नहीं दे सकता। मुझे भी उन्होंने गुंडा कहा था, हम तो अपने काम से मतलब रखते हैं।
अंकुर नाम के यूजर ने लिखा कि बहुत अलग ही थ्योरी है भाई मंत्री जी की तो। एक यूजर ने लिखा कि दूसरों को उर्दू भाषा बोलने पर पाकिस्तानी बोलने वाले, खुद संस्कृति से ज्यादा उर्दू के विद्वान लग रहे हैं। यतेन्द्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि देश की जनता को धन्यवाद कहना चाहिए कि मंत्री जी ने बेवकूफ शब्द की कितनी सरल भाषा में व्याख्या की है।
यहां देखिए वीडियो
कांग्रेस की तरफ से भाजपा पर हमला करते हुए ट्वीट किया गया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी जिसके बेटे ने किसानों को गाड़ियों से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया था, वह कभी किसानों को धमकी देता है, कभी अपमान करता है, कभी पत्रकारों को गाली देता है। यह सब वो इसलिए कर पा रहा है, क्योंकि भाजपा शीर्ष नेतृत्व का उसे समर्थन प्राप्त है।
बता दें कि अजय मिश्र टेनी ने पत्रकारों और मीडिया पर भड़कते हुए कहा था कि कुछ पत्रकार बेवकूफ हैं। कोई चौथा स्तंभ नहीं होता, सिर्फ तीन स्तंभ ही होते हैं। उनके प्रचार और प्रसार को देखते हुए उन्हें चौथा स्तंभ कहा गया है। मीडिया में कुछ ऐसे लोग घुस गए हैं, जो गैर जिम्मेदाराना हैं, उनको ठीक करना होगा। इस पर सफाई मांगी गई तो वह ‘बेवकूफ; शब्द का मतलब समझाने लगे।