उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली भाजपा को जीत का असर 13-14 मार्च को दिल्ली में भी देखने को मिला। सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के दौरे पर रहे और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। 14 मार्च को शुरू हुए संसद सत्र की शुरुआत में जब पीएम मोदी सदन में पहुंचे तो मोदी-मोदी के नारे भी लगे। इसके बाद कई नेताओं ने भाजपा की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

भाजपा की जीत पर क्या बोले अजय मिश्रा?: लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ने के बाद चर्चा में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने यूपी में मिली भाजपा को जीत पर कहा कि “हम लोग शुरुआत से कह रहे हैं कि योगी जी, मोदी और अमित शाह जी के नेतृत्व में जिस तरह से केंद्र और प्रदेश सरकार काम कर रही है, इसी से हमें विश्वास था कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं।”

टेनी पर धर्मेंद्र मलिक का तंज: क्या आपके खिलाफ कोई साजिश थी या फिर आपके खिलाफ माहौल बनाया गया? इस पर टेनी ने कहा कि “हम लोग बहुत अच्छा चुनाव जीतें हैं. आप सभी को भी बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।” अजय मिश्रा मिश्रा टेनी के इस बयान पर अब सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। BKU के मीडिया इंचार्ज धर्मेंद्र मलिक ने जवाब देते हुए लिखा कि “मुजरिम से पूछताछ भी नहीं होती,इससे अच्छी क्या हो सकती है।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: राहुल काजल नाम के यूजर ने लिखा कि “हां, आपका बेटा उसी कानून व्यवस्था का गवाह है।” अफरोज सैफी नाम के यूजर ने लिखा कि “बहुत अच्छी है थार की व्यवस्था।” सत्यदेव वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “कानून व्यवस्था नहीं, राशन और धर्म व्यवस्था अच्छी मानी गई?” अंशुल यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ” आपको अच्छी कानून व्यवस्था पर वोट मिला है पर आपने हिन्दु मुस्लिम पर मांगा था?”

नीरव ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा कि “अबकी बार कितने किसान टारगेट पर हैं आपके माननीय मंत्री जी।” मणिशंकर नाम के यूजर ने लिखा कि “देखो-देखो, कानून व्यवस्था पर ज्ञान कौन दे रहा है?” दिलीप यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “वाह। सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।”

संगीता नाम की यूजर ने लिखा कि सही कहा मंत्री जी, जिस राज में किसानों को गाड़ियों से कुचल दिया जाता है और पूछताछ तक नहीं होती, आरोपी जेल से बाहर आ जाते हैं. सच कहा आपने- कानून व्यवस्था आपके लिए तो अच्छी है. किसान आईटी सेल के ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया गया कि किसानों को अपनी थार से कुचल देने वालों से पूछताछ नहीं होती, इतनी अच्छी कानून व्यवस्था है और क्या चाहिए