Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने खाने पीने के शौकीन यूजर्स को दंग कर दिया है। वीडियो जो अब जमकर वायरल हो रहा है में दिखाया जा रहा है कि किस तरह बाजार में मिलने वाले पापड़ बनाए जाते हैं। दिखाया गया है कि कैसे सस्ती और लूज पैकेजिंग में मिलने वाले यह फूड आइटम तैयार किए जाते हैं। कई यूजर्स ने वीडियो देखकर कहा – “आज से बाहर का पापड़ नहीं खाऊंगा”।
वीडियो में क्या देखा जा रहा है
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर aapka_food_vlogs_09 ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि कुछ कामगार महिलाएं और लड़कियां पापड़ तैयार कर रही हैं। हालांकि, इस दौरान स्वच्छता का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया है। पापड़ को गंदे तरीके से बनाया और कट किया जा रहा है। वहीं, पानी-मिट्टी व खुले वातावरण में सुखाया जा रहा है, जिससे दर्शकों को घिन-सी महसूस हुई। हद तो तब हो गई जब पापड़ को एक युवती ने पैर से काटा।
वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स ने आरोप भी लगाए कि पापड़ बनाने के सामान में गंदगी या अशुद्ध सामग्री मिलाई जाती होगी। हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं पाया जा सकता। ना ही जनसत्ता किसी तरह के दावों की पुष्टि कर सकता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
यूजर्स की वीडियो पर कैसी प्रतिक्रिया?
वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। कई ने कहा कि अब वे बाजार के पापड़ नहीं खाएंगे, तो कुछ ने स्थानीय प्रशासन से जांच की मांग की। साथ ही कुछ ने चेतावनी दी कि बिना सबूत के किसी भी फैक्ट पर निष्कर्ष न निकाला जाए; वीडियो व अनऑफिशियल क्लिप्स में भ्रम भी हो सकता है।
बहरहाल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर नाराज होते हुए टिप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा, “इनके ऊपर सरकारी कार्रवाई होनी चाहिए। पैर नहीं लगाना चाहिए था इसमें।” दूसरे यूजर ने कहा, “यही एक गलती हर अच्छी चीजों में होती है।” तीसरे यूजर ने कहा, “लिज्जत पापड़ की इज्जत खुलेआम निकल गई। अब से सेलिंग बंद हो जाएगा पापड़ का।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बहन उसपर चढ़ने की क्या जरूरत थी।”
बता दें कि बाहर से खरीदे गए खानेपीने की सामान के साथ हमेशा ऐसे खतरे जुड़े रहते हैं। ऐसे में विशेषज्ञ और खाने-पीने की सुरक्षा से जुड़े लोग सलाह देते हैं कि पैकेज्ड/ब्रांडेड पापड़ खरीदते समय लेबल और मैन्युफैक्चरिंग डेट देखें। साथ ही स्थानीय प्रशासन या एफएसएसएआई से शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है अगर सामान खराब या मिलावटी मिले। वहीं, घर पर पापड़ बनाकर या भरोसेमंद दुकानों से ही खरीदकर जोखिम कम किया जा सकता है।