गुरुग्राम में हुई कुछ घंटों की बारिश की वजह से पूरा शहर पानी में डूबा नजर आया। सड़के नदी में तब्दील हो गईं, अंडरपास तालाब बन गये। सोशल मीडिया पर गुरुग्राम के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग सवाल पूछ रहे है कि हाईटेक शहर गुरुग्राम में आखिर हर बारिश के मौसम में पानी क्यों भर जाता है? आप नेताओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर तंज कसा है।

आप नेता संजीव बालियान ने ट्वीट किया, “गुड़गाँव के बीच सड़क पर 30 फ़ीट गहरा स्विमिंग पुल बनाने की कला तो सिर्फ़ और सिर्फ़ मनोहर लाल खट्टर जी के पास ही है।” आप हरियाणा ने ट्वीट कर लिखा कि बारिश से गुरुग्राम का हाल देखिये आपको समझ आएगा कि मनोहर लाल खट्टर के राज में कितनी प्रगति की है हरियाणा ने। जब गुरुग्राम में यह हालात है तो सोचिये गांव में क्या हाल होंगे?

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@JaiSinghGurgaon यूजर ने लिखा कि मनोहर लाल खट्टर जी फ्री में स्विमिंग पूल की सुविधा देने के लिए आपका धन्यवाद! @ihimanshu2402 यूजर ने लिखा कि सही कहा क्योंकि खट्टर जी केजरीवाल की तरह अपने घर पर स्विमिंग पूल नहीं बनवा सकते ना जिस पर लगभग 21 करोड़ का खर्च आ रहा है। एक यूजर ने लिखा कि ये कला उन्होंने अरविंद केजरीवाल से ही सीखी है, जिस तरह केजरीवाल ने दिल्ली को लंदन बनाया है वो बेहद अद्भुत है।

@UltimateDesh यूजर ने लिखा कि दिल्ली की कितने अंडरपास पर पानी भरा हुआ है, पता है? फोटो भेजूंगा तो ट्वीटर छोड़कर भाग खड़े होंगे आप। @Jitendr47061278 यूजर ने लिखा कि अंडर पास है। चार दिन की लगातार वर्षा में ऐसा कौन सा अंडर पास है जिसमे पानी न हो? मिंटो ब्रिज का हाल आजतक सही हुआ? वो बिना अंडर पास के स्विमिंग पूल बन जाता है। निलेश नाम के यूजर ने लिखा कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा को तैराकी का बड़ा शौक है यहां आकर लुफ्त उठा सकते हैं।

दरअसल गुरुग्राम में जलभराव का बड़ा कारण अधिकारियों की लापरवाही को माना जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से एक सप्ताह से लगातार जारी की जा रही चेतावनी को जिम्मेदार अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया और जब भारी बारिश हुई तो पूरा शहर जलमग्न हो गया! जलभराव के बाद लंबा ट्राफिक जाम देखने को मिला। इतना ही नहीं कई रास्तों को प्रशासन ने बंद भी कर दिया था।