ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने 45 दिन के अंदर ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने 6 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री का पद संभाला था। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रचार के समय अर्थव्यवस्था को लेकर किए गए वादे को पूरा नहीं कर पा रहीं थी। इसको लेकर भारत में विपक्षी दलों के साथ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादों पर सवाल पूछते हुए तंज कस रहे हैं।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि उनके आर्थिक कार्यक्रम को स्वीकार्यता नहीं मिली। जिससे बाजारों में गिरावट आई और इससे उनकी पार्टी भी विभाजित हो गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक कोई उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता, तब तक वह प्रधानमंत्री पद पर बनी रहेगीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम कार्यकाल पीएम बन गईं।

कांग्रेस नेताओं ने पीएम पर कसा तंज

भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि UK की प्रधानमंत्री अपने वादों को पूरा नहीं कर सकी इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। भारत के प्रधानमंत्री की अंतरात्मा कब जागेगी?
यूपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ब्रिटेन की प्रधानमंत्री अपना वादा पूरा नहीं कर पाईं तो इस्तीफा दे दिया। बाकी, एक साहब अपने यहां वाले भी हैं।’

कांग्रेस नेता उदित राज ने कमेंट किया कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री वादा ना पूरा करने पर डेढ़ माह में इस्तीफा दे दिया। 8 साल में मोदी जी एक भी वादा पूरा ना कर सके तो क्या इस्तीफा नहीं देना चाहिए? कांग्रेस नेताओं द्वारा उठाए गए सवाल पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने कांग्रेस का समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोग कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि ये है लोकतंत्र, खाली वोट डालकर चुनना ही लोकतंत्र नहीं होता। यदि अपने वादों पर खरा नहीं उतर पाईं तो ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने कुछ ही हफ्तों में इस्तीफा दे दिया। हमारे यहां तो ये कल्पना से परे है। अविनाश श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि पीएम नरेंद्र मोदी कौन सा वादा पूरा नहीं कर रहे हैं? जो इस्तीफा देना चाहिए। निखिल नाम के एक यूजर ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए लिखा – इलेक्शन नहीं जीत पाने वाले कांग्रेसी केवल ख्याली पुलाव ही पका सकते हैं। सही है मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखो।