पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति हो गई है। उत्तराखंड में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। 13 मार्च को कांग्रेस के दफ्तर में CWC की बैठक हुई जिसमें पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार पर चर्चा हुई। इसी बीच उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव का एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बीजेपी के विधायक को अपना (कांग्रेस) कह दिया है।

पत्रकार ने ऐसे कसा तंज: पत्रकार राज किशोर ने स्क्रीनशॉट शेयर हुए लिखा है कि “कांग्रेस की दुर्गति का कारण समझना है तो बस उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव के इस ट्वीट को देखिये। बीजेपी के विधायक को कांग्रेस का विधायक बताकर बधाई दे रहे हैं। अब ये कांग्रेस प्रभारी टिकट वितरण की स्क्रीनिंग कमेटी से लेकर हर फैसले में थे। तो समझिये कि क्या चुनाव लड़वाया होगा।”

कांग्रेस नेता कर बैठे गलती!: उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के जिस ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने बीजेपी विधायक को बधाई देते हुए लिखा कि “उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में विधानसभा रायपुर से उम्मीदवार उमेश शर्मा जी को विधायक बनने पर बधाई। मुझे आशा है कि देवभूमि के लोगों की आवाज उठाने का जिम्मा ‘हम’ मिलकर उठाते रहेंगे।” देवेंद्र शर्मा यहां ‘हम’ लिखकर गलती कर बैठे और अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: ब्रजेंद्र यादव ने लिखा कि “और कितना शर्मिंदा करेंगे यह लोग कार्यकर्ताओं को, कुछ नहीं हो सकता हाल फिलहाल में, नए संगठन बनाने के लिए बरसों लगेंगे। उससे अच्छा होगा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजनीति छोड़ दें।” एस सूर्या नाम के यूजर ने लिखा कि “इन्होंने 12वी के बाद इंटर पास किया है क्या।”

बाबा नाम के यूजर ने लिखा कि “देश के मुद्दे सारे हल हो चुके हैं, राम राज्य आ गया है, कोई काम बचा नहीं है, इसलिए विपक्षियों के ट्वीट से गलतियां ढूंढ लाए?” गीगी नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि “ऐसा कहां लिखा है कि वो कांग्रेस का उम्मीदवार है, खाली बधाई ही तो दे रहे हैं। अब सब तुम्हारे जैसे थोड़ी ना होते हैं कि हर एक को अपना दुश्मन मान लें।”

रजत वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस के विधायक कहीं नहीं लिखा है और राजनीति में व्यक्तिगत सम्बन्ध भी होते हैं। शुभकामनायें देने से कोई छोटा नहीं हो जाता।” हालांकि पत्रकार राजकिशोर ने यह भी बताया है कि देवेंद्र यादव से गलती हो गई थी! अब ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन तब तक पार्टी में तमाम लोग स्क्रीनशॉट ले चुके थे।