कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) संसद में दिए गए अपने भाषण को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) की सुर्खियों में छाए हुए हैं। राहुल गांधी ने संसद में उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण का वीडियो शेयर करते हुए उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने राहुल गांधी के भाषण को लेकर एक ट्ववीट किया। जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।

उदित राज ने लिखी ये बात

कांग्रेस नेता उदित राज ने लिखा,”आज के राहुल गांधी जी का संसद के भाषण को जिसने न सुना वो पछतायेगा।” कांग्रेस नेता द्वारा किये गए इस ट्ववीट पर कुछ ही लोगों ने उनकी बातों कसरतें किया है, वहीं ज्यादातर सोशल मीडिया यूज़र्स ने तंज कसते हुए कई तरह के सवाल किये हैं।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@JagratiGupta3 नाम के एक यूजर ने लिखा,”हमने नहीं सुना और बहुत सुकूं का अनुभव भी कर रहे।” @AnaArchana नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- और जिसने सुना वो सर पीटेगा। @Bharati_ST नाम की एक यूजर ने सवाल किया। “क्या उनके भाषण में फिर की कॉमेडी है?” @Anirudh___Singh नाम के एक यूजर लिखते हैं कि पूर्णतः सहमत, इतना अच्छा एंटरटेनमेंट हुआ था। @Tyagi_G_ नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि क्यों कोई नया चुटकुला सुना दिया क्या आज?

@rakesh219 नाम के एक यूजर ने लिखा कि बस अपनी पार्टी वालों से कह दो कि संसद में चल रही बहस पर कल जब प्रधानमंत्री जी का उत्तर आएगा, तब दिल पक्का कर भाषण को सुने। @vinay9466 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल से कहा- आप मोदी और अडानी का पोस्टर दिखाएंगे तो बीजेपी अडानी और गहलोत का पोस्टर दिखाएगी। यह उपद्रव बंद करो। क्या ऐसा बोला? @BhanuSingh___ नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा- ऐसा बोलने के लिए आपको भी एक मौका मिलना चाहिए।

सदन में मोदी सरकार पर बरसे थे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने गौतम अडानी का जिक्र कर कहा था कि जहां भी जाओ, वहां पर केवल अडानी का ही बिजनेस होता है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मुझसे लोगों ने पूछा कि हिमाचल मे सेब की बात होती है तो अडानी, कश्मीर में सेब की बात होती है तो अडानी पोर्ट्स की बात होती है तो अडानी। ऐसे में लोगों का सवाल है कि अडानी हर बिजनेस में सफल कैसे हो जाते हैं?