बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री चंद्रशेखर सिंह (Chandrashekhar Singh) ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर एक विवादित बयान दिया तो सियासी घमासान तेज हो गया। इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब सक्रिय रहने वाले कांग्रेस नेता उदित राज (Congress Leader Udit Raj) ने भी एक ट्वीट कर सवाल किया। उदित राज द्वारा इस मुद्दे पर किए गए ट्वीट (Udit Raj On Ramcharitmanas) पर लोगों ने तंज कसते हुए जवाब दे रहे हैं।

उदित राज ने ट्विटर (Udit Raj On Twitter) पर पूछा ऐसा सवाल

कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सवाल किया,”ढोल गंवार सूद्र पसु नारी। सकल ताड़ना के अधिकारी। ये रामचरित्र मानस का ही अंश है ना , या किसी और का?” उदित राज के इस ट्ववीट पर ज्यादातर लोगों ने तंज कसते हुए जवाब दिया हैं वहीं कुछ यूज़र्स ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कमेंट किया है।

सपा (SP) और बीजेपी नेता (BJP Leader) ने दिया ऐसा जवाब

सपा नेता आईपी सिंह ने उदित राज के सवाल पर लिखा,”आज के दौर में कोई शुद्र नहीं है। बाबा साहेब के दिये हुए संविधान में सबको एक समान अधिकार है।” बीजेपी नेत्री ऋचा राजपूत ने दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर (Drishti IAS Coaching Center) के संस्थापक और डायरेक्टर डॉ विकास दिव्यकीर्ति (Dr. Vikas Divyakirti) का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जिसके मन में ये चौपाई को लेकर पूरा ज्ञान नही है पहले तो ये विडियो देखे और ताड़ना का अर्थ होता है देखना पीटना नही। बात दें कि इस वीडियो में विकास दिव्यकीर्ति कांग्रेस नेता द्वारा लिखी गई चौपाई का अर्थ बता रहे हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

@Sunilsh32640883 नाम के एक यूजर ने लिखा,”नेता जी आप काहे को बेगाने शादी में अब्दुला दिवाना बन रहे हैं। संयम रखें और उचित समय पर बयानबाजी करें।” @FabulasGuy नाम के एक यूजर ने जवाब दिया- एक बार को मानलो शूद्र के ख़िलाफ़ है, पर स्त्री के ख़िलाफ़ ग़लत क्यों लिखेंगे? ज़बरदस्ती अपने ऊपर ले रहे हो। @14Sandeep नाम के यूजर द्वारा कमेंट किया गया,”कोटे के सहारे जीने वालों को क्या समझ आएगा। राम जी ने शबरी के जूठे बेर खाए, विषाद और केवट को गले लगाया। वेदव्यास जी एक ब्राह्मण और निषाद कन्या के पुत्र थे। वर्ण कर्म के आधार पर बनाए गए न की जन्म के आधार पर। अगर आप भी शिक्षा देने का कर्म करते हैं तो ब्राह्मण हुए।”

नीतीश कुमार के मंत्री ने दिया था ऐसा बयान

बिहार सरकार में मंत्री ने चंद्रशेखर सिंह ने रामचरिसमानस को उन्माद और नफरत फ़ैलाने वाला बताया है। उनके बयान पर बीजेपी आगबबूला है। बीजेपी नेताओं ने चंद्रशेखर सिंह के बयान ओर कई तरह के कमेंट किये हैं। वहीं, जब चंद्रशेखर सिंह द्वारा दिए गए बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है।