कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने माफी मांगने के सवाल पर कहा कि वो सावरकर नहीं हैं बल्कि गांधी हैं। वो माफ़ी नहीं मांगेंगे। इस पर उद्धव ठाकरे के साथ-साथ संजय राउत का अभी बयान सामने आया है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं संजय राउत का कहना है कि दिल्ली में वह राहुल गांधी से आमने-सामने इस मुद्दे पर बात करेंगे।
क्या बोले उद्धव ठाकरे और संजय राउत?
राहुल गांधी द्वारा बार-बार सावरकर का जिक्र किए जाने पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उद्धव गुट, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया गया था और हमें एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। राहुल गांधी को जानबूझकर उकसाया जा रहा है लेकिन अगर हम इसमें समय बर्बाद करते हैं, तो लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। वहीं संजय राउत ने भी इस पर अपन प्रतिक्रिया दी है।
संजय राउत ने कही ये बात
संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी का बयान बयान है। वह गांधी हैं, लेकिन सावरकर का नाम घसीटने की जरूरत नहीं है। सावरकर हमारी प्रेरणा हैं। हमारी लड़ाई के पीछे प्रेरणा छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर हैं।” सोशल मीडिया पर तमाम लोग उद्धव ठाकरे और संजय राउत के बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@laid_back999 यूजर ने लिखा कि अगर आपको सच में सावरकर की परवाह थी, तो आपने बीजेपी को धोखा नहीं दिया होता। राज मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि जज्बात बदल गये, मौसम बदल गये। नारायण नाम के यूजर ने लिखा कि कम से कम अब स्टैंड तो ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बाला साहेब ठाकरे वीर सावरकर को बार बार अपमानित करने वालों का कभी भी सहयोग नहीं लेते और ना ही समर्थन करते।
@Vaishnani1985 यूजर ने लिखा कि कितनी बार एक ही बात बोलोगे, राहुल गांधी ये बयान बर्षों से देते आ रहे हैं फिर भी इनके साथ ही सरकार बनाई थी। गणेश नाम के यूजर ने लिखा कि अगर आपको फिर से सीएम बना दिए तो राहुल गांधी फिर आपके लिए माननीय हो जायेंगे। गगन नाम के यूजर ने लिखा कि महाराष्ट्र और मराठी से ताल्लुक रखने वाले महापुरषों का अपमान करना कितना सहज है, ऐसा कभी अन्य राज्य के महापुरुषों पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।