Uber Cab Viral Video: कैब ड्राइवर के किए गए बुरे व्यवहार को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर लोग कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। कुछ खबरें ऐसी होती हैं जिनके बारे में जानकर हमें हैरानी होती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने उबर कैब ड्राइवर के किए गए बुरे व्यवहार के बारे में पोस्ट किया है।

अब वह वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते हैं। शख्स ने कैब के अंदर शूट किए डरावने वीडियो शेयर करते हिए लिखा, “आज मैं और मेरा परिवार नोएडा से सीपी जा रहे थे। नोएडा के पर्थला ब्रिज के पास एक पुलिस ने ड्राइवर को कार रोकने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका और पुलिस से बचने के लिए भागने की कोशिश करने लगा।

‘देश रंगीला’ गाने पर मास्टर जी ने छात्राओं को ऐसे सिखाया डांस, 15 अगस्त पर छाया देसी अंदाज, Viral Video देख खूब हो रही तारीफ

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर अचानक कार की स्पीड बढ़ा देता है औऱ रैश ड्राइविंग करने लगता है। वह सड़क पर गाड़ी भगाने लगता है। कार में सवार शख्स और उनकी पत्नी ने ड्राइवर से विनती कर रह रहे हैं कि आप गाड़ी रोक दो। उनका बच्चा डर के मारे रोने लगता है। शख्स की पत्नी कहती हैं कि भैया प्लीज रोक लो। हमार साथ छोटे बच्चे हैं, बैकग्राउंड में बच्चे की रोने की आवाज आ रही है। कपल ड्राइवर को बार-बार कार रोकने के लिए बोल रहे हैं, वे कह रहे हैं कि हमें उतार दो फिर चले जाओ मगर वह कहता है मैं आपको सही सलामत घर पहुंचा दूंगा मगर बुरी तरीके से गाड़ी भगाना नहीं रोकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइवर के पास गाड़ी के दस्तावेज नहीं थे, पुलिस पर्थला ब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी, पुलिस ने जैसे ही रुकने का इशारा किया वह रुका नहीं बल्कि भागने लगा। गाड़ी चलाने का तरीका औऱ स्पीड देख फैमिली डर गई। हालांकि बाद में पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल कैब को सीज किया गया है और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

दिल्ली में बारिश का कहर, बाइक से जा रहे पिता-बेटी के ऊपर कुछ सेकंड में ऐसा गिरा पेड़ और…, दर्दनाक हादसे का Video Viral

शख्स के ट्वीट पर इंडिया स्पोर्ट (@UberIN_Support) ने रिप्लाई देते हुए लिखा, नमस्ते, हम इस मामले को देखने के लिए तैयार हैं। कृपया अपने Uber अकाउंट से जुड़े रजिस्टर्ड फोन नंबर और ईमेल आईडी हमारे साथ शेयर करें। हम जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे। इसके बाद शख्स ने तुरंत अपना नंबर शेयर किया।

वीडियो में शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है, भैया आगे जाकर प्रॉब्लम हो जाएगी हमको, बच्चा है मेरे साथ भाई , कैब चालक कहता है कि आपको सेफली घर पहुंचा दूंगा। भैया प्लीज रोक लो, महिला का पति बोला भैया रोक लो न यार, भैया आप नहीं समझ रहे हो वो पीछे हैं पुलिस आप बच नहीं पाओगे, वो जाने नहीं देंगे तुम्हें। भाई समझा करो मैं पैसे दे दूंगा तुमको। मैं बात कर लूंगा तुम रुक जाओ यार। मत कर बच्चे हैं साथ में। वायरल वीडियो में परिवार लगभग 1 मिनट 36 सेकंड तक यही विनती करता रहा मगर ड्राइवर ने कैब नहीं रोकी, इसके बाद हाथापाई भी हुई। इस वीडियो ने एक बार फिर कैब की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।