उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर लोग दावा कर रहे हैं कि दो कोरियन लड़कियां CCS यूनिवर्सिटी में घूमने के लिए गई थीं, इसी दौरान कुछ लोगों को इन पर संदेह हुआ कि ये धर्म परिवर्तन के लिए आई हैं। इसके बाद उन्होंने इनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि एक युवक कहता है कि भगवान राम सबसे बड़े भगवान हैं।
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो में एक युवक इन लड़कियों से पूछता है कि आपके साथ कौन है? आपका मकसद क्या है? इस बीच एक युवक कहता है कि ईश्वर राम है बस, और कोई ईश्वर नहीं है। वीडियो में एक अन्य युवक कहता है कि ये मिशनरी हैं, जो यहां आना चाहते हैं। लड़कियां इनका जवाब नहीं देती हैं। पीछे खड़ी भीड़ शोर करती भी सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या बोली मेरठ पुलिस?
वहीं पुलिस (Meerut Police) की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि कुछ लड़कियां विश्वविद्यालय घूमने आई थीं। कुछ युवकों द्वारा जानबूझकर उनसे उनके बारे में और उनके धर्म के बारे में पूछा गया और उसका वीडियो बनाया गया। कुछ लोगों द्वारा इस वीडियो को ऐसे दुष्प्रचारित किया गया, जैसे वह धर्म का प्रचार कर रही हों। इस घटना को धर्म का प्रचार बताया जा रहा है, जो गलत है।
हालांकि सोशल मीडिया पर लोग युवतियों के साथ हुए इस व्यवहार में सवाल खड़ा कर रहे हैं। @ZakirAliTyagi यूजर ने लिखा कि मेरठ की CCS यूनिवर्सिटी में घूमने आई 2 कोरियन युवतियों को छात्रों ने घेरा और उन पर धर्मांतरण का आरोप लगा JSR के नारों के साथ हंगामा किया, दोनों दिल्ली में रहती हैं। मेरठ अपने दोस्त के पास आई थीं, पुलिस ने छात्रों से किसी तरह बचाया। @doctor_jango यूजर ने लिखा कि अब ये लड़कियां जब वापस जाएंगी और इनके दोस्त या रिश्तेदार पूछेंगे कि भारत में जा कर क्या देखा तो ये क्या बतायेंगी?
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने लिखा कि ये गुंडे देश को एकदम तबाह करके ही मानेंगे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि दक्षिण कोरियाई छात्र, जो दिल्ली में हिंदी पढ़ रहे हैं, भारत के उत्तर प्रदेश में एक विश्वविद्यालय का दौरा करने गए थे। उन पर ईसाई मिशनरी होने का आरोप लगाकर और जय श्री राम के नारे लगाकर उन्हें धमकाया। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा ही चलता रहा तो विदेशी पर्यटक इंडिया आना बंद कर देंगे, ऐसी गुंडई पहले भी कई बार हो चुकी है। पर्यटक के साथ ऐसी हरकत से देश का नाम खराब होता है, इन गुंडों।पर सख्त कारवाही हो।
@HUZY_IS_HOT यूजर ने लिखा कि सबसे अच्छी बात यह है कि एक लड़का ‘ईश्वर है ना वो सिर्फ राम है और कोई नहीं’ कह रहा है। लेकिन जब मुस्लिम ऐसे बोले अल्लाह सिर्फ इक है तो इनको प्रॉब्लम होता है और मुस्लिमों को एक्सट्रीमिस्ट बोलते हैं। @Anjanispeaks यूजर ने लिखा कि पूरी दुनिया में भारत का डंका ऐसे ही बज रहा है।