सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार के सुपौल जिले की एक अनोखी शादी की काफी चर्चा है। लोग इस शादी के बारे में सुनकर काफी हैरान हैं। सिर्फ सुपौल में नहीं नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में भी इस शादी की बात हो रही है और इसकी वजह ये है कि यह शादी एक लड़का और लड़की की नहीं बल्कि दो लड़कियों के बीच हुई है। इस शादी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियों ने आपस में विवाह कर लिया। इन दोनों ने गैस चूल्हा को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और फिर मंदिर में भी विवाह की प्रक्रिया को पूरा किया। यह शादी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

2 साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात

जानकारी के मुताबिक, 21 साल की पूजा और 18 साल की आरती को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इन दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी और फिर नंबर एक्सचेंज हो गए। इन दोनों के बीच पहली बातचीत 2 साल पहले हुई थी। तब से दोनों की लव स्टोरी चल रही थी। पूजा और आरती ने बताया कि उन दोनों की लड़कों में कोई दिलचस्पी नहीं थी इसलिए दोनों ने आपस में शादी कर ली। पूजा और आरती ने गैस चूल्हे को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और फिर दोनों ने त्रिवेणीगंज मेलाग्राउंड के मंदिर में शादी कर ली।

बर्थडे पार्टी में अचानक हुआ बवाल, लड़की ने पहले बेस्ट फ्रेंड को खिला दिया केक; बॉयफ्रेंड ने किया था सरप्राइज प्लान

दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर की शादी

शादी के बंधन में बंध चुकीं पूजा और आरती की मुलाकात भले ही सोशल मीडिया पर हुई थी, लेकिन यह दोनों ही एक ही मॉल में काम करती थीं। दोनों ने धीरे-धीरे एक साथ रहने का फैसला लिया। पूजा और आरती बताती हैं कि हम एक किराए के कमरे में साथ रहने लगे। इन दोनों का कहना है कि हम कपल की तरह साथ रहने लगे। दोनों के घरवाले इस शादी के बिल्कुल भी तैयार नहीं होते इसलिए हमने पहले शादी की और फिर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज अपलोड कर दीं।

यहां देखें वायरल वीडियो