टि्वटर इंडिया द्वारा एक ट्वीट किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उस पर जमकर मजे लेते नजर आए। कोई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का नाम लेकर कमेंट कर रहा है तो वहीं कुछ लोग आइसक्रीम की फोटो शेयर कर चुटकी ले रहे हैं। जानिए टि्वटर इंडिया ने ऐसा क्या ट्वीट किया, जो लोग इस तरह की प्रतिक्रिया देने लगे।

टि्वटर इंडिया द्वारा गर्मी लिखने के बाद एक रोने वाली इमोजी डाली गई। टि्वटर इंडिया के इसी ट्वीट पर लोग कमेंट कर रहे हैं। रिचा राजपूत नाम की एक यूजर कमेंट करती है कि मेरा अकाउंट वेरीफाई कर दो नहीं तो योगी आदित्यनाथ से बोलकर शिमला बनवा दूंगी। जिलानी नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ अगर मेरा अकाउंट वेरीफाई कर दो तो मैं आप को आइसक्रीम खिला दूंगा।’ अनुराग शुक्ला नाम के एक यूजर ने आइसक्रीम खाते एक बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा – ठंडा ठंडा, कूल कूल, गर्मी जाओ भूल।

एमबीए चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल ने कमेंट किया कि चाय फिर भी चलती रहेगी। प्रशांत भारती नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि सत्तू पी लीजिए, तुम भी क्या याद रखोगे। साथ में नींबू और पुदीना भी भेजा है। पूजा नाम की यूज़र लिखती हैं – अगर आप को गर्मी लग रही है तो समझ जाइए कि जबर्दस्त वाली गर्मी पड़ रही है। रितु ने कमेंट किया कि अरे हमारे यहां तो बारिश हो रही है, यहां आ जाइए।

सूरज नाम के एक यूजर ने योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए ट्विटर को बहुत ज्यादा गर्मी लग रही है। इनकी समस्या को जरा दूर कर दीजिए। अभिनव नाम के ट्विटर हैंडल से योगी आदित्यनाथ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा गया, ‘ चिंता मत करिए, योगी जी सब की गर्मी उतार देते हैं।’ अरविंद सिंह कमेंट करते हैं – निश्चिंत रहिए, महाराज श्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही शिमला बना देंगे।

योगी आदित्यनाथ ने दिया था यह बयान : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बयान दिया था कि, ‘ यह जो गर्मी मुजफ्फरनगर और कैराना में दिखाई दे रही, सब शांत हो जाएगी। गर्मी कैसे शांत होगी यह तो मैं बहुत पहले से जानता हूं.. मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं।’