सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ा एक ट्वीट वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे ट्वीट में अयुष शर्मा नाम के यूजर ने 20 जनवरी को जिले में दंगा होनी की आशंका व्यक्त की थी। ट्वीट में यूजर ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और यूपी पुलिस के टैग करते हुए लिखा, ‘मेहरबानी करके यहां गौर करें सर, यह हिंदू-मुस्लिम का मामला बन सकता है।’ एक अन्य ट्वीट में आयुष ने लिखा है, ‘कासगंज में सबकुछ पहले प्लान किया गया था। मैंने पांच दिन पहले इस मामले में ट्वीट भी किया था।’ शर्मा के इस ट्वीट को एबीपी न्यूज से जुड़े पत्रकार पंकज झा ने भी शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट्स के स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘कासगंज में दंगा होने वाला है? क्या इस बात की जानकारी कई लोगों को थी? आयुष के ट्वीट तो इसी तरफ इशारा करते हैं।’ ट्वीट यूपी पुलिस को टैग किया गया है।
देखें ट्वीट्स-
#कासगंज में दंगा होने वाला हैं ? क्या इस बात की जानकारी कई लोगों को थी ? #आयुष के ट्वीट तो इसी तरफ़ इशारा करते हैं @abpnewshindi @Uppolice pic.twitter.com/6vgmAG3uUp
— Pankaj Jha (@pankajjha_) February 1, 2018
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं-
इसका मतलब कहीं न कहीं @UPPolice, @kasganjpolice और @UPGovt ने मामले में लापरवाही बरती है। अन्यथा इतना बड़ा दंगा होने से रोका जा सकता है। @UPPViralCheck ने क्रॉस चेक तक नहीं किया था क्या?#कासगंज_के_कसूरवारhttps://t.co/gOcQmlMvCw
— Narendra Dammy (@nkdammy) February 1, 2018
#चंदन_गुप्ता की हत्या बताती है कि देश विरोधियो के हौसले कितने बढ़ गये है। भारत मे अब सेक्यूरिज्म के नाम पर हिदुओं का विरोध नही चलेगा।
— Shyam Mishra (@imshyamm) February 1, 2018
दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हो कमीनों और कितने मासूमों की जान जाएगी तब तुम्हारा कलेजा ठंडा होगा
— deeepak sahu (@deepaksahu111) February 1, 2018
ये क्या @Uppolice & @dgpup की नाकामी है या फिर सरकार की तरफ से प्लानिंग के साथ इसे अंजाम दिया गया है इसे सही कौन बतायेगा ??????@myogiadityanath
— Fahad Abdullah (@fahad7869755) February 1, 2018
I think This was preeplant.
— SUMIT YADAV (@sumityadav9818) February 1, 2018
बहुत साफ है कि ….
अभी आप और धमकाऐ और गरिआए जाएंगे?
— sanjay kr. (@sanjay35353703) February 1, 2018
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी के दिन हिन्दू समुदाय के द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर हिंसा हुई थी। इस घटना में एक शख्स अभिषेक उर्फ चन्दन गुप्ता ( 20 वर्ष) की मृत्यु हो गई। घटना में नौशाद नाम का शख्स घायल हो गया जिसे स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में चन्दन गुप्ता की मृत्यु के मामले में भाजपा सांसद विनय कटियार ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने न्यूज चैनल रिपब्लिक से कहा था कि युवक के हत्या में पाकिस्तानपरस्त लोगों का हाथ था। उन्होंने ही चंदन गुप्ता की हत्या की है।
हालांकि सीएनएन न्यूज-18 की टीवी पत्रकार ने सांसद से उनके आरोपों के सबूत मांगा तो उन्होंने पूर्व की बात को फिर दोहराया और कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना एक फैशन बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां ‘भारत माता की जय’ बोली जाती है वहां कुछ अराजक लोग पाकिस्तान का झंडा लहरा रहे हैं। सांसद के इन बयानों पर पत्रकार ने उनसे सबूत दिखाने को कहा। इसपर वह उलझ गए।