देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी दल सरकारों पर तीखा हमला कर रहे हैं। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ‘मोदी चालीसा’ सुनाया। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर तंज कसा। इस डिबेट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट्स किए।

लाइव शो में सुनाया ‘मोदी चालीसा’ – न्यूज़ 24 चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान एंकर ने सपा नेता से पूछा कि रूस और यूक्रेन का युद्ध, कोरोना की वजह से महंगाई बढ़ी है। ऐसे में सरकार पर दोहरी मार पड़ी है। क्या किया जाना चाहिए? सपा नेता ने जवाब दिया, ‘ अगर 2013 से 2014 के बीच का नरेंद्र मोदी का चुनावी कैंपेन देखा जाए तो उसमें केवल काला धन और महंगाई को लेकर बात की गई है।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि उस कैंपेन के हिसाब से मोदी जी उस समय जादूगर ही थे। उन्होंने आगे ‘मोदी चालीसा’ पढ़ते हुए कहा, ‘ जय हो महाराज झूठ के सागर, जुमलों से तीनों लोक उजागर, महंगाई लूट गरीबी हंगामा, चुनाव में केवल धर्म का ड्रामा… आम आदमी को कौन बचावे?’ उन्होंने आरबीआई और रघुराम राजन की रिपोर्ट का जिक्र कर कहा कि इन्हें पहले ही सब कुछ बता दिया गया था।

सपा नेता ने कहा कि रोज इनके पास महंगाई को लेकर नया बहाना आ जाता है, कभी अमेरिका तो कभी यूक्रेन बताने लगते हैं। जिन पूंजीपतियों को इन्होंने दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनाने में मदद की है, जो पार्टी दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बनने की कोशिश में है। इन जैसे लोगों के वादे अब सबको खोखले लगने लगे हैं। रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि आसपास के बच्चे नौकरी के लिए परेशान हैं।

यूजर्स के कमेंट्स : सूरज नाम के ट्विटर यूजर पूछते हैं कि जब रूस से सस्ता तेल आ रहा है तो घर में गैस और तेल की कीमत क्यों बनाई जा रही है। विनोद कुमार नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – इन सबके बावजूद जनता मोदी सरकार को ही क्यों पसंद कर रही है? अगर ठोकर खाकर भी विपक्ष नहीं संभल रहा है तो इसमें मोदी जी कोई गलती नहीं है। विनी कोहली नाम के एक यूजर लिखते हैं कि यह चालीसा संसद और बीजेपी कार्यालय के बाहर विपक्षी दलों को बजाना चाहिए।