टीवी डिबेट में ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य एस.क्यू.आर. इलियास ने कहा कि वह आरएसएस को आतंकी संगठन मानते हैं, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) को आतंकी संगठन मानते हैं। जब एंकर ने उनसे पूछा कि अफजल गुरु आतंकी है कि नहीं? तो वे कहने लगे कि आप बहक रहे हैं। एंकर के बार-बार पूछने पर वे इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया और कहा कि यह कोई इश्यू नहीं हैं।
टीवी चैनल न्यूज-18 इंडिया में डिबेट के दौरान एंकर अमन चोपड़ा मुसलमानों की ओर से गुरुग्राम में नमाज पढ़ने से रोकने को लेकर जारी एक पत्र पर चर्चा कर रहे थे। पत्र में कहा गया था कि मुसलमानों को जुमा की नमाज से रोकना हरियाणा सरकार का नाजायज और अस्वीकार्य कृत्य है। इस पर बोलते हुए टीवी पैनलिस्ट में शामिल ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य एस.क्यू.आर. इलियास ने कहा कि वह किसी को आतंकवादी नहीं मानते हैं।
जब एंकर ने पूछा कि अफ़ज़ल गुरु को आतंकवादी मानते हैं कि नहीं? आप किसी को आतंकवादी नहीं मानते हैं, ऐसा कहने का क्या मतलब है?अफ़ज़ल गुरु, बुरहान वानी आपकी नजर में आतंकी है कि नहीं? इसको बताइए। मसूद अजहर, हाफिज़ सईद को आप क्या मानते हैं?
लेकिन इलियास इसमें से किसी भी सवाल का जवाब देने के बजाए एंकर अमन चोपड़ा पर ही बहक जाने का आरोप लगाया। कहा, “आप बहक गए हैं जनाब। मैं जवाब नहीं दूंगा।” बोले यह कोई इश्यू नहीं हैं।
एंकर अमन चोपड़ा ने कहा कि आपके पत्र में आरएसएस, वीएचपी आतंकवादी हैं, अफजल गुरु, बुरहान वानी, मसूद अजहर, हाफिज़ सईद को आप आतंकवादी नहीं कह पा रहे हैं। आपकी बात का गलत मेसेज जा रहा है। इलियास ने कहा कोई गलत मेसेज नहीं जा रहा है।
दरअसल हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में नमाज की जगहों को लेकर कुछ समय से विवाद जारी है। पिछले कुछ समय से हर शुक्रवार को टकराव की नौबत आ जाती है। हालांकि इसका कोई हल आपसी सहमति से निकालने के प्रयास में प्रशासन लगा हुआ है। इसको लेकर हो रहे टकराव पर टीवी चैनलों पर भी बहस हो रही है। इसी बहस के दौरान इलियास ने यह बात कही है।