Tripura Assembly Election: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के चलते वादे-दावे और प्रचार-प्रसार का दौर चल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के लिए त्रिपुरा पहुंचे और विरोधियों पर जमकर बरसे। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि त्रिपुरा में अब भाजपा के काम का असर दिखने लगा है और इसलिए वाम और कांग्रेस डरे हुए हैं। इसके साथ अमित शाह ने सरकार बनने के बाद की घोषणाएं भी की है।

अमित शाह ने किया फ्री में स्कूटी देने का ऐलान

अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “वाम और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है और ये स्वीकार कर लिया कि वे BJP से अकेले नहीं लड़ सकते। कांग्रेस की बात ही क्या करनी, जिन कम्युनिस्टों ने सैकड़ो कांग्रेसियों को मार दिया, आज उन्हीं के साथ ये इलू इलू कर रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो कॉलेज जाने वाली हर बच्ची को फ्री में स्कूटी देने का काम करेंगे। बच्ची स्कूटी से कॉलेज तो जाएगी ही लेकिन अपने माता-पिता को भी शाम को बाजार घुमाने ले जायेंगी। इसके साथ ही दो सिलेंडर फ्री, 2025 तक सभी गरीबों को मकान देने का काम करेंगे।

सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे ली चुटकी

सोशल मीडिया पर लोग “फ्री रेवड़ी” का जिक्र कर अमित शाह के इस बयान पर चुटकी ले रहे हैं। रेखा नाम की यूजर ने लिखा कि जहां-जहां सरकार बनी है, वहां पर दे दी क्या? @SevadalMH यूजर ने लिखा कि क्या इसे मोदी जी रेवडी नहीं कहेंगे? @ethicalsid यूजर ने लिखा कि जैसे 15 लाख सब के खाते में आये थे? कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा कि यूपी में तो भाजपा सरकार है, अमित शाह जी यहां हर लड़की को स्कूटी दे दो।

@SachinTrivedi17 यूजर ने लिखा कि रेवड़ियां बांटने की जरूरत आखिर पड़ ही गयी। उत्तराखंड में नौकरी की मांग कर रहे छात्रों की पिटाई का वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा कि अभी दो दिन पहले ही उत्तराखंड में भर-भर के स्कूटी बांटी गयीl @Amanaroraindia यूजर ने लिखा कि स्कूटी क्यों कार दो, पहले कौन कौन से राज्य में दी हैं? उल्टा जिन जिन के पास हैं ये तो उनकी भी छीन लेंगे।

बता दें कि 16 फरवरी को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। त्रिपुरा में भी भाजपा की सरकार है और माणिक शाह मुख्यमंत्री हैं। त्रिपुरा में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ मंत्रियों ने राज्य में जनसभाएं की हैं।