भाजपा शासित मध्य प्रदेश में शराब के बिक्री का एक अनौखा मामला सामने आया है। शराब बिक्री के लिए ठेकेदारों ने ऐसा तरीका अपनाया जिसने सभी को चौका दिया है। मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का जहां पर शराब पर दिये जा रहे भारी डिस्काउंट का प्रचार लाउडस्पीकर की मदद से गाना बजा कर गली- गली किया जा रहा है और लोगों से शराब के ठेकों पर जाकर सस्ती शराब खरीदने की अपील की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो: शराब प्रचार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। वीडियो में एक व्यक्ति बाइक पर लाउडस्पीकर की मदद से फ़िल्मी गाना बजाते हुए “दे दारू…” शराब का प्रचार कर रहा है। वीडियो में आगे कहा जा रहा है कि दो दिन बुधवार और गुरुवार को देसी और विदेशी शराब पर भारी छूट दी जा रही हैं जिसके बाद बड़ी संख्या में शहर में शराब के ठेकों पर भीड़ देखने को मिली।
यह भी तरीका अपनाया: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शराब के ठेकेदार ने ठेकों पर भीड़ जुटाने के लिए बाइक पर लाउडस्पीकर से प्रचार के अलावा ठेकों पर डिस्काउंट के बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए है, जिसमें लिखा है कि भाव में भारी कमी। जिससे बड़ी संख्या में भीड़ ठेकों पर जुटे।
शराब पर छूट का कारण: मध्य प्रदेश में हर साल नए वित्त वर्ष पर शराब के नए ठेके जारी किये जाते हैं। ऐसे में हमेशा पुराने ठेकेदारों को ठेका न मिलने की आशंका बनी रहती है। यदि ठेका नहीं मिलता है तो ठेकेदार पुराना माल नहीं बेच सकते हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इस नुकसान से बचने के लिए ठेकेदार 31 मार्च से पहले पूरा माल बेचने की कोशिश करते हैं।
पुलिस ने लिया एक्शन: जैसे ही पूरा मामला पुलिस ने संज्ञान में आया पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की और शराब प्रचार करने वाले का व्यक्ति का प्रचार बंद करा दिया गया। पुलिस के अधिकारियों का कहना कि इस तरह से शराब का प्रचार करना समाज के हित में नहीं है।
