सोशल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Tik Tok पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिस पर ट्विटर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ लग गई है। यह वीडियो इन दिनों ‘Top trending list’ में शुमार हो गया है। दरअसल वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़का कहीं भाषण दे रहा था, उसी के पास एक लड़का टेंट के पोल को पकड़कर खड़ा था, अचानक तेज हवा चली और टेंट ऊपर उठ गया। इसी के साथ पोल को पकड़कर खड़ा लड़का हवा में उड़ने लगा। लोगों ने इस वीडियो पर जमकर मजे लिए, एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘मिशन मंगल (Mission Mangal) पर जा रहे बालक को गांव वालों ने रोका।’
अचानक लड़का पोल के साथ उड़ने लगा तो जैसे-तैसे उतरकर भागा। इसी बीच स्टेज पर बैठे एक शख्स ने पोल को पकड़ा और टेंट को उड़ने से बचाया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के चेहरे पर भी हंसी आ गई।
#Chandrayaan3 pic.twitter.com/Of1WzUYwCQ
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) August 22, 2019
लोगों ने यूं लिए मजेः 34 सेकंड के इस वीडियो को देखकर कुछ ट्विटर यूजर्स ने इसे मिशन चंद्रयान बताया तो कुछ ने मिशन मंगल कहा। कुछ बोले विकास पागल हो गया है तो कुछ ने कहा, ‘और इस तरह हम फिर से सतयुग में जा रहे हैं।’
‘ये है गगनयान’: कुछ लोगों ने इसरो (Indian Space Research Organization-ISRO) को टैग करते हुए इसे चंद्रयान-2 का विक्रम लैंडर तक कह डाला। इस वीडियो पर मीम्स और जोक्स की बाढ़-सी आ गई है। एक यूजर ने इसे इसरो के चंद्रमा पर आदमी को भेजने का मिशन बताया और इसे गगनयान नाम दिया।
National Hindi News, 24 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”6063473519001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Weather Forecast for States Today Live Updates: मौसम से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
WhatsApp-Facebook पर भी वायरलः ट्रेंड हो रहा यह वीडियो ट्विटर पर @RoflGandhi नाम के यूजर ने किया है। इसके बाद से यह लगातार शेयर हो रहा है। टिक टॉक के बाद अब यह वीडियो फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर भी तेजी से शेयर हो रहा है।