Funny Viral Video: रेलवे से जुड़े कई अजीबो-गरीब वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है, जिसमें ट्रेन का टॉयलेट का दरवाजा करीब छह घंटे तक बंद रहने के बाद जब स्टाफ ने उसे तोड़ा तो जो नजारा सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया।

छह घंटे तक बंद रहा दरवाजा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना एक एक्सप्रेस ट्रेन की है, जहां यात्रियों ने देखा कि टॉयलेट का दरवाजा लंबे समय से बंद है। किसी ने अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिससे यात्रियों और स्टाफ को किसी अनहोनी का शक हुआ। आखिरकार रेलवे स्टाफ ने दरवाजा तोड़ने का फैसला लिया।

कितने संवेदनशील हैं यह… साथी की मौत के बाद तड़प उठा डॉगी, बार-बार उठाने की करने लगा कोशिश, दिल चीर रहा Viral Video

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही गेट तोड़ा गया, एक शख्स लड़खड़ाते हुए बाहर निकला जो पूरी तरह नशे में धुत था। यह देखकर ट्रेन के स्टाफ और यात्री दोनों ही हैरान रह गए। कई लोग इस पर हंसने लगे तो कई लोग उसकी हरकत से नाराज भी दिखे।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इस पूरी घटना का वीडियो किसी यात्री ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। यूजर्स कमेंट्स में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “लगता है भाई साहब का टॉयलेट ही बार बन गया था।” तो किसी ने मजाक किया, “छह घंटे की मेहनत रंग लाई।”

शादी से पहले दूल्हे का पैर हुआ फ्रैक्चर, दुल्हन ने अस्पताल में ही किया विवाह, Viral Video देख यूजर्स बोले – मूवी वाला सीन हो गया

वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और यह इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लगातार शेयर किया जा रहा है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “जब जगह नहीं मिली होगी तो बेचारा बाथरूम में बैठ गया होगा, उसकी कोई गलती नहीं है। मजबूरी भी हो सकती है।” वहीं, एक अन्य कमेंट में लिखा था, “उसको कुछ पता ही नहीं चल रहा है, मस्त अपना पी के सोया हुआ है… इतना फोटो क्लिक करा उसका एक दिन बड़ा आदमी फील आ रहा है उसे…”