उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचंड जीत के बाद से ही बुलडोजर को लेकर कई तरह की चर्चा जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर नेता तक बुलडोजर का जिक्र कर रहें हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के कार्यकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर के व्यापारियों ने चांदी का ‘बुलडोजर’ भेंट किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने रिएक्शन देने में लग गए हैं।

गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे योगी : योगी आदित्यनाथ 20 मार्च को गोरखपुर प्रवास पर थे। इस दौरान उनसे मुलाकात करने पहुंचे गीता वस्त्र के डायरेक्टर शंभू शाह व संजय शाह ने चांदी का बुलडोजर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह व्यापारी भी गोरख पीठ से जुड़े हुए हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट : योगी आदित्यनाथ को चांदी का ‘बुलडोजर’ भेंट कर रहे व्यापारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अंजली ठाकुर नाम की एक यूजर इस तस्वीर के साथ कमेंट करती हैं, ‘ योगी जी का अलग ही लेवल का स्वैग है। आजकल गिफ्ट में चांदी वाला बुलडोजर मिल रहा है। एमपी सक्सेना नाम के एक यूजर ने लिखा – अब चांदी का बुलडोजर प्रदेश में खुशहाली लाएगा।

दिनेश कुमार नाम के एक यूज़र कमेंट करते हैं, ‘ बीजेपी को कमल की जगह बुलडोजर को ही अपने पार्टी का निशान रखना चाहिए।’ अनुभव सिंह ने लिखा कि अगर इनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह बुलडोजर नहीं है तो यह लोग क्या दिखाना चाहते हैं। महेश सिंह ने कमेंट किया कि भाजपा का चुनाव चिन्ह बदलकर बुलडोजर करने पर विचार किया जाए। वैसे भी बाबा नाम बदलने में माहिर हैं।

आशुतोष लिखते हैं – योगी जी इस बार अगर विधानसभा चुनाव बुलडोजर चुनाव चिन्ह पर लड़ते हैं तो और अच्छी सीटों से जीतेंगे। मनोज यादव कमेंट करते हैं कि अगर बुलडोजर ही देना था तो सोने का देते क्योंकि बुलडोजर का रंग तो पीला होता है। अनुपम नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ कहीं बुलडोजर की कंपनी योगी आदित्यनाथ को अपना ब्रांड एंबेस्डर ना बना ले।’ आशीष मिश्रा लिखते हैं कि बुलडोजर देखकर बाबा जी की हंसी दोगुनी हो जाती है।