Funny Viral Video: हम में से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने बचपन मे बीच क्लास में चोरी-छिपे टिफिन बॉक्स में रखा खाना नहीं खाया हो। जब मम्मी टिफिन में कुछ अच्छा या हमारा फेवरेट बनाकर देती थीं तो कई बार हमारा मन लंच ब्रेक तक रुकने का नहीं करता था और हम क्लास के बीच में भी चोरी-छिपे स्नैक्स खाने लगते थे। ऐसा करते हुए टीचर के पकड़ने पर डांट भी पड़ती थी। यह सब याद करके अब हंसी आती है, है ना ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इंटरनेट पर इनदिनों ऐसी ही बचपन की याद को ताजा कराता हुआ एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर gdpub_lic नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक बच्चा जो बैक बेंच पर बैठा हुआ है, क्लास के बीच में चोरी-छिपे स्नैक्स खा रहा है। हालांकि, किसी ने उसका वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चा बैग में मुंह छिपाकर बिस्किट खा रहा है। संभवतः वो उसका फेवरेट बिस्किट रहा होगा और उसे खाने के लिए उससे टिफिन ब्रेक तक सब्र नहीं हो पाया होगा। ऐसे में उसने क्लास के बीच में ही चोरी छिपे खाना शुरू कर दिया। बच्चे तो बच्चे ही होते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने यूजर्स के स्कूल के दिनों की यादों को ताजा कर दिया है। कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने इस बात को एडमिट किया है कि उन्होंने भी स्कूल के दिनों ऐसे ही छुप-छुपकर टिफिन बॉक्स से स्नैक्स खाई है। वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ये बच्चा बेचारे अकेले कर रहा, हम तो तीन चार मिलकर ऐसा ही किया करते थे। उस टाइम अच्छा था, कोई कैमरामैन नहीं था।” दूसरे यूजर ने कहा, “हम तो अभी भी कॉलेज में ऐसा ही करते हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “बचपन की याद आ गई। बचपन में हमलोग भी ऐसा ही करते थे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मैं भी ऐसा ही खाता था और पता ही नहीं चलता था कि कब रोटी खत्म हो गई, रिसेस से पहले ही।”