Shocking Viral Video: जहरीले जीव सांप से अनूमन सभी को डर लगता है। सांप को देखते ही हाथ-पांव फूल जाते हैं। लोग भागने को तैयार हो जाते हैं। सांप को हाथ से पकड़ना तो वो सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। हालांकि, कई बार सांप से जुड़े ऐसे वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते हैं, जिसे देखकर हम डर जाते हैं। वीडियो को देखकर धड़कनें तेज हो जाती हैं। हमें हैरानी होती है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है।

सांप को घसीटते हुए दिखा छोटा बच्चा

इनदिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्चा दो सांपों से खेलता दिख रहा है। इस बात से अंजान की वो एक जहरीला जीव है, वो उसे फन से पकड़े हुए दिख रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि तेजी से रेंग कर आ रहे सापों को वो एक-एक करके पकड़ लेता है और उन्हें झकझोरना शुरू कर देता है। वीडियो के आखिर में उसे सांप को घसीटते हुए भी देखा जा सकता है।

मम्मी ने टिफिन में दिए थे नूडल्स, बच्चे से स्कूल पहुंचने तक नहीं हुआ सब्र, रास्ते में ही डब्बा खोलकर लगा खाने, Viral Video देख आ जाएगी हंसी

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर kalyugpur नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है में दिखाया है कि एक बच्चा सीढ़ियों से उतर रहा है, जबकि दो सांप उसकी ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, बच्चा सांप से डरता नहीं है, बल्कि उन्हें पकड़कर उनसे खेलने लगता है। बच्चे की इस हरकत से यूजर्स को हैरान कर दिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 41 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। जबकि कुछ ने वीडियो पर फनी कमेंट भी किया है।

हरी मिर्च के बीच छिपकर बैठा था जहरीला सांप, थैला खोलते ही आया बाहर और फिर जो हुआ…, Viral Video देख तेज हो जाएंगी धड़कनें

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “सांप भी जानते हैं कि बच्चे दिल के सच्चे होते हैं, तभी वो उसे काट नहीं रहे। लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। माता पिता को बच्चे का ध्यान रखना चाहिए।” दूसरे यूजर ने कहा, “बच्चे ने मन में सोचा होगा कि सांप होंगे वे अपने घर में यह उसका घर है और यहां वहीं होगा जो वो चाहेगा।”

तीसरे यूजर ने कहा, “वीडियो बनाने वाले को बच्चे की जान की जरा भी परवाह नहीं है। उसे तो बस रील बनाना है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा,”पक्का सपेरे का लड़का है, जिसके ऊपर महादेव का हाथ है।”