Emotional Viral Video: दीदी, बाबू का ख्याल रखिएगा… ऐसा कहकर कई वर्किंग मां निश्चिंत होकर अपने काम पर निकल जाती हैं। पीछे रह जाती हैं बच्चे की केअर टेकर जो पूरे दिल से मां-पिता की गौर-मौजूदगी में बच्चे का ख्याल रखती हैं। उनके खिलाती हैं, सुलाती हैं, उनकी साफ-सफाई करती हैं और उनके साथ खेलती भी हैं। इस दीदी से बच्चे इतना जुड़ जाते हैं कि जब उनके जाने का समय होता है तो वो रोने लगते हैं।
दीदी से लिपटकर रोने लगता है बच्चा
ऐसा ही भावुक कर देने वाला वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस वीडियो वो हर इंसान रिलेट कर सकता है जो केयरटेकर के भरोसे बच्चों को छोड़कर काम पर जाता है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की जो बीते कुछ साल से छोटे बच्चे का ध्यान रख रही थी वो अब काम छोड़कर जा रही है, क्योंकि उसकी शादी होने वाली है। यह सुनकर बच्चा उससे लिपटकर रोने लगता है।
यह भी पढ़ें – हे भगवान, गरीबी जो ना कराए… कड़ी धूप में बच्ची को पत्थरों पर छोड़ दिहाड़ी करती दिखा मां, Viral Video देख दहल रहा कलेजा
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर nainaartistrymakeover नाम के यूजर ने शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि एक महिला बेबी सिटिंग करने वाली लड़की जिसका नाम मुस्कान है उसे शगुन देकर विदा कर रही है। इसी दौरान वो अपने बच्चे जिसका नाम नभ है उसे बताती है कि मुस्कान दीदी अब शादी करके बहुत दूर जा रही है। यह सुनकर बच्चा रोने लगता है।
वीडियो में दिखाया गया है कि वो मुस्कान की गोदी से उतरने को राजी नहीं है और उससे लिपटकर रो रहा है। साथ ही मुस्कान भी रो रही है। वो बच्चे को समझा रही है कि रोना नहीं है। इस क्षण में कमरे में मौजूद सभी लोग भावुक दिख रहे हैं।
यहां देखे वायरल वीडियो –
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है थोड़े ही समय में लोकप्रिय हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को लगभग पांच लाख यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यह सबसे अच्छा वीडियो है और सभी के लिए उदाहरण है कि हमें अपने घर के सहायकों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए जो वफादार हैं। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें मुस्कान” दूसरे यूजर ने लिखा, “हे भगवान! मैंने इससे ज्यादा भावुक कुछ नहीं देखा… इस लड़की को शुभकामनाएं।” तीसरे यूजर ने कहा, “इस वीडियो ने मुझे वाकई भावुक कर दिया। भगवान इस खूबसूरत लड़की को हमेशा खुशियां और आनंद प्रदान करें।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “सच में कुछ हेल्पर ऐसी ही होती है जो एक फैमिली मेम्बर के जैसी लगने लगती है और जब ये जाती है तब ऐसा लगता है जैसे अपने घर का ही कोई बच्चा विदा हो रहा है।”