Cute Boy Viral Video: बच्चे बहुत मासूम होते हैं, टिफिन में कुछ पंसद का मिल जाएं तो इतने खुश हो जाते हैं मानों मम्मी ने क्या दे दिया हो। हालांकि, जब साथ में पसंद की टिफिन रहती है तो स्कूल में रिसेस तक उसे खाने के लिए सब्र करना भी मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आते हैं जिनमें बच्चे चोरी-छिपे क्लास में लंच करते दिखते हैं। इनदिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

टिफिन में रखा खाना खाते दिखा बच्चा

फर्क केवल इतना है कि इस बार बच्चा टिफिन खाने के लिए स्कूल जाने तक का भी वेट नहीं कर पाया और रास्ते में ही टिफिन में रखा नूडल्स खाना शुरू कर दिया। बच्चे की इस हरकत का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा सड़क किनारे टिफिन में रखा खाना खाते दिख रहा है।

बीच क्लास में कुछ यूं छिप-छिपकर टिफिन बॉक्स में रखा स्नैक्स खा रहा था बच्चा, Viral Video देख यूजर्स बोले – बचपन की याद दिला दी

वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चा सड़क पर उकड़ू होकर बैठा हुआ है और लोग क्या कहेंगे या सोचेंगे इस बात से बेफिक्र चम्मच से टिफिन में रखा नूडल्स खा रहा है। जबकि उसका बस्ता उसके सामने सड़क पर पड़ा हुआ है। रास्ते से गुजर रहे अन्य लोग उसे देखकर हंस रहे हैं। तभी एक शख्स आता है उसे टिफिन बंद करके बैग में रखने और स्कूल जाने को कहता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहे बच्चे की मासूमियत ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में साफ तौर पर अभिभूत होते हुए प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “बचपन याद आ गया भाई, मैं भी चलती क्लास में बैग से चुपके-चुपके से खाना निकाल कर खाया करता था।”

मां संग स्कूटर पर बैठी छोटी बच्ची की मस्ती ने जीता यूजर्स का दिल, Viral Video देख बोले – सबसे अच्छे होते हैं बचपन के दिन

दूसरे यूजर ने कहा, “कभी-कभी तो हमारा बच्चा भी यह वाली हरकत करने लग जाता है फिर भी उसको क्या कर सकते हैं अगर कुछ ज्यादा करेंगे तो फिर स्कूल ही नहीं जाएगा इसलिए सहना पड़ता है लेकिन यही बचपन मौज वाला रहता है।” तीसरे यूजर ने कहा, “मुझे ऐसा लग रहा है कि कोई और इसका टिफिन खा जाता है स्कूल में” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भाई ये सही कर रहा है.. टिफिन होने के बाद तो सारे दोस्त मैगी खा जाएंगे… ये प्रॉब्लम किसी और के साथ नहीं था क्या बचपन में?”

गौरतलब है कि बीते दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा था। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर gdpub_lic नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक बच्चा जो बैक बेंच पर बैठा हुआ है, क्लास के बीच में चोरी-छिपे स्नैक्स खा रहा है। च्चा बैग में मुंह छिपाकर बिस्किट खा रहा है। संभवतः वो उसका फेवरेट बिस्किट रहा होगा और उसे खाने के लिए उससे टिफिन ब्रेक तक सब्र नहीं हो पाया होगा। ऐसे में उसने क्लास के बीच में ही चोरी छिपे खाना शुरू कर दिया। बच्चे तो बच्चे ही होते हैं।