तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा अपने बयानों को लेकर अक्सर ही सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं। इस बार महुआ मोइत्रा अपने किसी बयान के जरिए चर्चा में नहीं आई हैं बल्कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से क्रिकेट की पिच पर छक्का लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिस पर लोग तरह – तरह के कमेंट कर रहे हैं।
महुआ मोइत्रा ने शेयर किया वीडियो
टीएमसी सांसद ने मैच खेलने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि नाडिया में शनिवार की रात गेम खेलते हुए। महुआ मोइत्रा द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथ में बल्ला था मैं टीएमसी सांसद पिच पर खड़ी हुई है और जैसे ही बॉल उनकी तरफ आती है तो एक जोरदार छक्का लगाती हैं। महुआ मोइत्रा के छक्का लगाते ही आसपास खड़े लोग जोरदार तालियां बजाते हुए शोर मचाने लगते हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
प्रयाग नाम के ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि KL राहुल के लिए आप परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो। अंकुर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- बांग्लादेशी महिला क्रिकेट टीम में आपका सिलेक्शन पक्का है। अनुभव नाम के एक यूजर लिखते हैं कि संसद में भी छक्का और संसद के बाहर भी शार्ट लगा दिया आपने तो।
हार्दिक नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ‘महुआ मोइत्रा एक ऐसी बैट्समैन हैं, जो बीजेपी के सामने डटकर मुकाबला करती हैं। बीजेपी को बाउंड्री से बाहर वही कर सकती हैं, 2024 में उनको टीम इंडिया का कैप्टन बन जाना चाहिए।’ मोनिका नाम की एक यूजर ने मजे लेते हुए सवाल किया कि कौन सी गेंद थी, महंगाई वाली तो नहीं थी? रोहन नाम के एक यूजर ने लिखा- दीदी फुटबॉल खेलती है और महुआ क्रिकेट, गजब की टीम बनाई है।
जानकारी के लिए बता दें कि उस दिन पहले ही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर सदन में खूब बवाल भी हुआ था। महुआ मोइत्रा ने आपत्तिजनक शब्द को लेकर बाद में कहा था कि वह हिंदी भाषी नहीं है और यदि कोई हिंदी में उनके द्वारा कहे गए शब्दों का कोई और मतलब निकालता है तो वह उनकी दिक्कत नहीं है।