TMC Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने चल रहे बजट सत्र के दौरान सदन में ‘अपमानजनक’ भाषा का इस्तेमाल किया। आरोप है कि महुआ ने BJP सांसद को गाली दी, जिसके बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ।
सेब को सेब ही कहेंगे, संतरा नहीं- Mahua Moitra
लोकसभा में टीडीपी नेता के राम मोहन नायडू के संबोधन के दौरान महुआ मोइत्रा का अपमानजनक बयान माइक्रोफोन में रिकॉर्ड हो गया। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई और उनसे माफी मांगने की मांग की।
हालांकि, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लोकसभा में अपनी भाषा पर सफाई देते हुए कहा, “मुझे आश्चर्य है कि भाजपा हमें संसदीय शिष्टाचार सिखा रही है। दिल्ली के उस प्रतिनिधि ने मुझसे बदसलूकी की। मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा नहीं। अगर वे मुझे विशेषाधिकार समिति के पास ले जाएंगे, तो मैं अपना पक्ष रखूंगी। महुआ मोइत्रा ने कहा, “मैंने जो भी कहा सदन में ऑन रिकॉर्ड नहीं कहा है। हमें भाजपा पार्टी अब सिखाएगी की संसदीय शिष्टाचार क्या है और क्या नहीं। यह बड़ी बात नहीं है बल्कि लोकतंत्र के लिए अडाणी का 100 बिलियन डॉलर का स्कैंडल बड़ा मुद्दा है, जिसे उठाया गया है।”
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि मैं महिला होने के नाते इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकती हूं, क्या मुझे एक पुरुष होने की जरूरत है कि मैं किसी शख्स को जवाब दे सकूं? तो वहां पितृसत्ता है।
BJP ने की महुआ मोइत्रा से माफी की मांग
वहीं, TMC सांसद महुआ मोइत्रा की भाषा पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “सदन में ऐसा नहीं होना चाहिए। जो भी आदरणीय लोग यहां आते हैं उन्हें खुद को कंट्रोल में रखना चाहिए। इतना भी भावुक होने की जरूरत नहीं है, कुछ लोग बहुत ज़्यादा भड़क जाते हैं।” महुआ मोइत्रा के असंसदीय भाषा पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “उनका व्यवहार ही ऐसा है। वे जिस पार्टी में हैं उनके लिए यह मुद्दा नहीं है, वे चाहती हैं कि इस पर चर्चा की जाए। उन्हें समाचार में बने रहना है इसके लिए वे लक्ष्मण रेखा को पार कर जाती हैं।”