प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से नोटों का अंबार बरामद किया है। इसके बाद अर्पिता की गिरफ्तारी हुई, उधर कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी हुई और कोर्ट ने ईडी को चटर्जी की दो दिन की कस्टडी दी है। अर्पिता के घर से मिले 21 करोड़ रूपये को लेकर टीएमसी नेता ने अजीब बयान दे दिया है।
‘कोई बुड़बक है जो इतना पैसा अपने पास रखेगा’
न्यूज 24 चैनल से बात करते हुए टीएमसी नेता संजय सरकार ने कहा है कि ‘घोटाला हुआ था 2014 में और नोटबंदी हुई थी 2017 में। 2000 और 500 के जो नोट दिखाई दे रहे हैं, इतना बुड़बक आदमी कोई है जो अपने घर में इतना पैसा रखेगा, वो भी राजनीति से जुड़ा आदमी? क्या आप ये मान सकते हैं? ये एक साजिश है पैसा उठाकर उसके घर में रख दिया है और फैला कर रख दिया है।’
‘पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र जैसा नहीं है’
संजय सरकार ने कहा कि ‘ईडी ने पैसा उठाकर उनके घर में रख दिया और फैला दिया ताकि ये दिखाया जा सके कि उनके करीबी के यहां से इतने नोट बरामद हुए हैं। ये बैकडोर से सरकार बनाना चाहते हैं। महाराष्ट्र जैसा बंगाल नहीं है।’ इसके बाद एंकर मानक गुप्ता ने संजय सरकार से पूछा कि क्या आपका यही तर्क है कि घोटाला पहले हुए, नोट बाद में आई?
इस पर संजय सरकार ने कहा कि ‘ये साजिश है। आज ये जितना साजिश करेंगे, हम उतना आन्दोलन करेंगे। हम, आपसे उसी तरह से टकरायेंगे.। आप दो आंख दिखायेंगे तो हम चार आंख दिखाएंगे। आप एक अंगुली दिखायेंगे तो हम चार अंगुली दिखायेंगे। ये आन्दोलन की धरती है। अगर आप ये सब करेंगे तो हम दिल्ली में आपकी सरकार गिरा देंगे, ये चुनौती है!’
बता दें कि ममता बनर्जी सरकार में कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी अधिकारियों ने उनके घर पर लगभग 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उन्हें दो दिन की रिमांड पर भेजा गया है। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद ED ने उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर बीती रात छापेमारी की थी। अर्पिता के घर से 21 करोड़ कैश बरामद हुआ। जिसमें 500 और 2000 के नोटों में थे। इसके बाद टीएमसी विवादों में आ गई है।