टीपू सुल्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख सादिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं है। उनके इस ट्वीट पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार कर कहा कि तभी दुनिया भर से भागकर यहीं आते हैं, यहां से भाग कर जाते तो देखा नहीं कभी। टीएसपी अध्यक्ष द्वारा किए गए ट्वीट पर खूब लोग कमेंट कर रहें।

कपिल मिश्रा द्वारा किए गए ट्वीट पर टीएसपी के अध्यक्ष ने लिखा कि जो जाना चाहते थे 1947 में चले गए, ये देश हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। आप जैसे दंगाई को जेल में होना चाहिए था, फिर भी आप बाहर हैं। मीनाक्षी नाम की एक यूजर लिखती हैं कि मियां, भारत में रहोगे तो कागज दिखाने पड़ेंगे। रेडी रखना।

उनके द्वारा आगे लिखा गया कि भारत में रहोगे तो गजवा ए हिंद के फर्जी एजेंडा को त्याग कर अखंड भारत की बात करनी होगी। भारत में रहोगे तो मज़े है अभी शरिया कानून नहीं बल्कि भारत के संविधान को मानना होगा। सीरिया जाओगे? अफगानिस्तान जाओगे? लीबिया जाओगे? बहुत सुरक्षित है मुसलमान वहां, वहीं टीपू सुल्तान पार्टी चलाना। इसके जवाब में शेख ने लिखा, ‘ हम कहीं नहीं जाएंगे, आप को हिंदू राष्ट्र चाहिए तो आप नेपाल चले जाओ।’

हर्षवर्धन त्रिपाठी नाम के ट्विटर हैंडल से TSP अध्यक्ष के ट्वीट पर कमेंट किया गया कि तथ्य दुरुस्त करो, कोई किसी इस्लामिक मुल्क नहीं गया। पाकिस्तान था नहीं, भारतवर्ष को काट कर पाकिस्तान बनाया। खून बहाया, पाकिस्तान में भी खून बहा रहे। भारत पर अभी भी गिद्ध दृष्टि लगाए बैठे हैं लेकिन सफलता मिल नहीं रही तो आवरण ओढ़े बैठे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि TSP अध्यक्ष द्वारा किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट पर अब तक 8000 से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं और वही साढ़े 3 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं। इस ट्वीट पर कुछ लोग शेख सादिक का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग बुरा भला कहते हुए नजर आ रहे हैं।