ईरान में हिजाब पर मचा संग्राम थमता नजर नहीं आ रहा है। हिजाब के खिलाफ प्रचार कर रही महिलाएं पीछे हटने को तैयार नहीं है तो वहीं भारत में भी हिजाब को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान एंकर के सवाल पर पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि महिला की तरह रहिए। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई और डिबेट से कई मुस्लिम पैनलिस्ट बाहर चले गए।

एंकर ने उठाए ऐसे सवाल

‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल के कार्यक्रम में हो रही चर्चा के दौरान शादाब चौहान ने हिजाब को लेकर कहा कि कुछ मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनना चाहती हैं तो उन्हें क्यों रोका जा रहा है। जिस पर एंकर ने एक उदाहरण के जरिए कहा कि हिजाब ना पहनने पर एक पति अपनी पत्नी की हत्या कर देता है। जिसके बाद उन्होंने पूछा कि ऐसा कौन से और धर्म में आपको दिखाई देता है। जिसमें किसी ने अपनी पत्नी को टीका और कलावा लगाने के लिए फोर्स किया हो?

शादाब चौहान ने दिए ऐसे जवाब

एंकर द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में शादाब चौहान ने कहा कि भारत में कानून है। इसके साथ उन्होंने कहा कि यहां पर फिलिस्तीन की बेटियों और बिलकिस बानो के लिए मोमबत्ती नहीं चलाई जाती है और ईरान की महिलाओं के लिए मोमबत्ती जलाई जा रही है। इस बीच एंकर और शादाब चौहान के बीच जोरदार बहस होने लगी। एंकर ने कहा कि हमें डर है कि ईरान की तरह यहां भी ना होने लगे। इस पर शादाब चौहान की ओर से कहा गया कि आप केवल भारत की बात कीजिए।

एंकर और शादाब चौहान के बीच हुई तीखी बहस

डिबेट के दौरान ही मुंबई की घटना का जिक्र करते हुए एंकर बार – बार पूछने लगीं कि आप मुंबई को देश का हिस्सा मानते हैं या नहीं। इसके जवाब में हंसते हुए शादाब चौहान ने कहा, ‘मैं तो पाकिस्तान को भी भारत का हिस्सा मानता हूं। क्या आप मानती हैं?’ एंकर ने सवाल किया कि अल – जवाहरी को आतंकी बोलते हैं या नहीं? इस बीच शादाब चौहान ने कहा कि आप महिला की तरह व्यवहार करिए।

डिबेट शो छोड़कर चले गए शादाब चौहान

शादाब चौहान की बात पर ताली बजाकर हंसते हुए एंकर ने कहा कि महिला की तरह व्यवहार करिए…। जिसके बाद शादाब चौहान के साथ डिबेट में मौजूद दो और मुस्लिम पैनलिस्ट शो छोड़कर चले गए। इस पर एंकर ने कहा, ‘अगर महिलाएं अपने सम्मान की लड़ाई नहीं लड़ेंगी तो ऐसे लोग बढ़ते चले जाएंगे। हम लोगों को अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी होगी।’