दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जुटे हुए हैं। गुजरात दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल 12 सितंबर को एक ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाने जा रहे थे। ऐसे में गुजरात पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की। जिसको लेकर केजरीवाल और पुलिस के बीच कहासुनी भी हो गई। इसको लेकर एंकर सुशांत सिन्हा ने चुटकी लेते हुए एक कमेंट किया।

दिल्ली सीएम और गुजरात पुलिस के बीच हुई नोक – झोंक

ऑटो ड्राइवर के साथ खाना खाने जा रहे केजरीवाल को गुजरात पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें जाने से रोका। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मैं जनता का आदमी हूं और हमें सुरक्षा नहीं चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘क्या सुरक्षा देंगे आप, मुझे सुरक्षा नहीं देने पाने की बात करना अपने आप में आपके लिए धब्बा है, आपको शर्म आनी चाहिए।’ इस पर पुलिस अधिकारी द्वारा कहा गया कि यह प्रोटोकॉल है।

एंकर ने ली चुटकी

अरविंद केजरीवाल के इस वीडियो को शेयर कर एंकर ने लिखा कि गुजरात जाकर अरविंद केजरीवाल जी कह रहे हैं उन्हें सिक्योरिटी नहीं चाहिए, ऑटो में चलना है, सिक्योरिटी में बना हुआ महसूस करते हैं। एंकर ने गृह मंत्री अमित शाह टैग कर लिखा, ‘आपसे निवेदन है कि जब केजरीवाल जी दिल्ली लौटे तो उनकी सारी सिक्योरिटी हटाकर और सरकारी गाड़ी की जगह ऑटो देकर उन्हें स्वतंत्र महसूस कराएं।’

उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कमेंट किया कि दिल्ली और पंजाब में हाई सिक्योरिटी में चलने वाले केजरीवाल जी को गुजरात में सिक्योरिटी नहीं चाहिए, क्या इसका मतलब ये है कि गुजरात की कानून व्यवस्था इतनी अच्छी है कि वहां उन्हें सिर्फ महसूस होता है? मने, बस पूछ रहे हैं? एंकर द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर करीब 37 सौ लोगों ने कमेंट किया है और वहीं 34 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

शिवम प्रताप सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि आम आदमी पार्टी द्वारा सिक्योरिटी तो बकायदा दिल्ली सीएम केजरीवाल के आने से पहले पत्र लिखकर मांग की जाती है, ट्वीट भी किया जाता है। पंजाब में सुरक्षा के लिए सबसे ऊपर नाम जाता है। अनुज यादव नाम के एक यूजर ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, ‘कृपया केजरीवाल जी ऐसा ही दिल्ली में करिएगा, लेकिन आप ऐसा यहां नहीं करेंगे क्योंकि दिल्ली में चुनाव थोड़ी है।’