कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा दिए गए बयान के बाद से ही सियासी माहौल गर्म हो गया है। एक तरफ बीजेपी के लोग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं तो वहीं कांग्रेस का आरोप है कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ऐसा कर रही है। इस बीच एंकर सुशांत सिन्हा ने कांग्रेस को लेकर किया। जिस पर लोग तरह – तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।

सुशांत सिन्हा ने लिखी यह बात

एंकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘तय करना मुश्किल है कि बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत बनाना चाहती है या खुद कांग्रेस। दिन परिवारवाद की राजनीति नकार रहा पर बार-बार एक परिवार के लिए सड़क पर उतरकर देश की व्यवस्था के प्रति नहीं बल्कि एक परिवार के प्रति समर्पण दिखाना ब्लंडर नहीं तो क्या है? ऊपर से अधीर रंजन चौधरी का बयान। गजब है।’

लोगों के जवाब

धर्मपाल शर्मा नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अगर ये लोग एक परिवार के प्रति वफादारी ना दिखाएं तो बेचारे कहां जाएं। पार्टी छोड़े तो कोई दूसरा पार्टी वाला इनको लेने को तैयार नहीं और ना छोड़े तो राजनीतिक जीवन खतरे में। रूद्र प्रताप सिंह लिखते हैं – अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं किया है तो ईडी के सामने पेश होने में इन्हें क्या समस्या है? इतना हंगामा तो कांग्रेस महंगाई को लेकर नहीं करती है?

प्रशांत तिवारी नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि कांग्रेस के नेताओं में होड़ लगी है, कौन कितना परिवार के प्रति वफादार है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अपना राज्य छोड़कर दिल्ली पहुंच जाते हैं। इन्हें तो जनता की समस्याएं दिखाई ही नहीं देती। कृतार्थ नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं, ‘बीजेपी वाले महंगाई के मुद्दे पर डिबेट ही नहीं करना चाहते इसलिए ऐसा कर रहे हैं। उन्हें भी अच्छी तरह पता है कि अधीर रंजन चौधरी ने गलती से ऐसा बयान दिया है।’

अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान पर दी सफाई

अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति मुर्मू पर की गई टिप्पणी को गलती बताई। जब उनसे इस विषय को लेकर रिपोर्टर ने सवाल किया तो उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि क्या फांसी चढ़ा दोगे? इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘ हम लोग जब विजय चौक की तरफ जा रहे थे, इस दौरान मैं कह रहा था कि हम लोग राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं। राष्ट्रपति बोलने के तुरंत बाद मुंह से निकल गया कि राष्ट्रपत्नी जी के साथ मिलना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि पत्रकार यह बात सुनते ही आगे बढ़ गया था, मैं उसी समय उसको कहने वाला था कि मेरे मुंह से गलत शब्द निकल गया है। आप इसको तवज्जो मत देना।