महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा तेजी से बढ़ता जा रहा है। शिवसेना से बागी विधायक एकनाथ शिंदे 42 विधायकों के साथ दिखाई दिए हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही उद्धव ठाकरे सरकार गिर सकती है। महाराष्ट्र के घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग कमेंट कर रहे हैं। इसी बीच पत्रकार सुशांत सिन्हा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

सुशांत सिन्हा का ट्वीट : पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा कि पवार साहब इस सरकार को बचाने में कतई इंटरेस्टेड नहीं दिख रहे। क्योंकि उन्होंने जिस काम के लिए शिवसेना का समर्थन दिया था वो हो गया। शिवसेना बर्बादी के कगार पर है, कांग्रेस खत्म है। महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स BJP VS NCP बनानी थी। उन्होंने बना ली है, खेला हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में कमेंट किया कि एक शायर और एक कुर्सी के चक्कर में अच्छी खासी मेहनत से बनी पूरी पार्टी बर्बाद कर दी।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : सुशांत सिन्हा के ट्वीट पर विमल श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इसका मतलब अमित शाह से भी बढ़िया पॉलिटिक्स शरद पवार खेलते हैं। विशाल प्रताप सिंह लिखते हैं – कांग्रेस को बर्बाद करने वाले बर्बाद हो जाएंगे। अश्वनी सिंह नाम के एक यूज़र कमेंट करते हैं कि अभी खेला बचा हुआ। जब राज ठाकरे और शिंदे एक हो जाएंगे तो यही पवार भागते हुए दिखाई देंगे।

वीरेंद्र नाम के एक यूजर ने पत्रकार पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि महाराष्ट्र में सरकार गिरने की उम्मीद में कुछ एकरों की खुशी देखने लायक है। भाजपा से भी ज्यादा जोश में हैं। विनय शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया – भाई साहब इतना कॉन्फिडेंस कहां से आता है? चंद्रशेखर नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अरे भाई कांग्रेस कभी खत्म नहीं होगी। तुम मुगलाते में मत रहो।

शरद पवार ने कही यह बात : महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सलाह दी है कि अगर विद्रोह कम करना है तो एकनाथ शिंदे को पीएम बनाने का निर्णय लेना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि शरद पवार से मुलाकात करने से ठीक पहले महाराष्ट्र सीएम ने राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते हैं तो वह अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।