प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव (Akhilesh Yadav) सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)के साथ ही अपने बड़े भाई व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) पर भी कटाक्ष करने में पीछे नहीं हैं। हाल में ही उन्होंने आजम खां (Azam khan) के मसले पर मुलायम को लेकर सवाल उठाया था। इसी विषय पर एक समाचार चैनल ने उनसे सवाल किया, जिसका उन्होंने जवाब दिया।
परिवार के मसले पर चर्चा करते हुए रिपोर्टर द्वारा शिवपाल यादव से पूछा गया, ‘परिवारिक कलह की वजह से आप मुलायम सिंह यादव से नाराज हैं?’ इसके जवाब में शिवपाल यादव की ओर से कहा गया कि वह मुलायम सिंह से बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं। आजम खां की गिरफ्तारी को लेकर दिए गए एक बयान के विषय पर उन्होंने कहा कि मैंने मुलायम सिंह यादव को लेकर केवल इतना कहा कि उन्हें आजम खां के मुद्दे को लोकसभा में उठाना चाहिए था।
भविष्य की रणनीति पर उन्होंने कहा कि पहले की तरह वह अभी संघर्ष कर रहे थे और आगे भी करेंगे। अपने संगठन को मजबूत करने के लिए कई तरीके के काम करेंगे। बीजेपी में जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय लेंगे, उसकी जानकारी वह देंगे। इसके साथ ही उन्होंने हाल में ही बीजेपी नेताओं के साथ हुई मुलाकात पर कहा कि राजनीति में हमेशा शिष्टाचार रहना चाहिए।
रिपोर्टर द्वारा उनसे सवाल किया गया कि क्या वह अपने बेटे आदित्य सिंह के लिए टिकट मांग रहे थे? शिवपाल ने इस पर बताया कि जब समाजवादी पार्टी की ओर से उन्हें केवल एक सीट देने का ऐलान किया गया तो उन्होंने जसवंत नगर सीट से अपने बेटे को लड़ाने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन सपा ने मना कर दिया था। अखिलेश यादव से दोबारा मिलने की संभावनाओं पर उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि मैं अभी सपा का विधायक हूं लेकिन.. जो कुछ दिल में है, उसे रहने दीजिए।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान शिवपाल यादव अखिलेश के करीब आए थे। यूपी चुनाव में सपा की हार के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच एक बार फिर से दूरियां बढ़ने लगीं। शिवपाल यादव मीडिया के सामने अक्सर ही अपना दर्द बयां करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं अखिलेश ने भी हाल में ही शिवपाल पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि जो बीजेपी में हैं, वह सपा में नहीं रह सकते हैं।