21 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव होना है। इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आदमपुर विधानसभा सीट से सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) को टिकट दिया है। सोनाली फोगाट एक्टर होने के साथ ही टिकटॉक (TikTok) पर भी काफी मशहूर हैं। सोनाली आए दिन अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं। उनके टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल भी होते हैं। टिकटॉक पर सोनाली फोगाट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें इस ऐप पर एक लाख 32 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

न्यूज 18 से बात करते हुए सोनाली फोगाट ने बताया कि अगर वह चुनाव जीत एमएलए बन जाती हैं तो टिकटॉक ऐप का इस्तेमाल युवाओं में देश भक्ति बढ़ाने के लिए करेंगी। सोनाली फोगाट बताती हैं कि बीजेपी ने सिर्फ उन्हें इसलिए टिकट नहीं दिया कि वह टिकटॉक पर मशहूर हैं।

सोनाली का कहना है कि वह पिछले 12 सालों से पार्टी के साथ जुड़ी हैं और एक कर्मठ कार्यकर्ता रही हैं। सोनाली मध्यप्रदेश आदिवासी मोर्चा के लिए भी काम करती थीं।

सोनाली फोगाट का कहना है कि वह अगर विधानसभा पहुंच जाती हैं तो वह टिकटॉक का इस्तेमाल लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए करेंगी। वो इस ऐप के माध्यम से अपने किये हुए कामों को लोगों तक पहुंचाएंगी। सोनाली ये भी कहती हैं कि वह टिकटॉक पर महिला सुरक्षा और देशभक्ति पर बेस्ड वीडियोज अपलोड किया करेंगी ताकि युवाओं के बीच देश भक्ति की भावना बढ़ सके।

बता दें कि टिकटॉक हाल के दिनों से काफी ट्रेंड में हैं। पूरी दुनिया में इस टिकटॉक ऐप के यूजर्स हैं। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को अब तक करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। युवाओं के बीच को ये ऐप खासे लोकप्रिय हैं। लोग इस ऐप पर अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं और नाम के साथ ही पैसे भी कमाते हैं।