Tiger Eats Grass Pilibhit Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर जंगली जानवर से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनदिनों भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के संबंध में ऐसा दावा किया जा रहा है कि अजगर खाने की वजह से हाजमा बिगड़ने के बाद बाघ घास खा रहा है। यह पूरी घटना टाइगर रिजर्व गए पर्यटकों के कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अजगर की ओर बढ़ता है बाघ
वायरल वीडियो जिसे विभिन्न लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक बाघ घूमता हुआ आता है। तभी उसकी नजर एक विशालकाय अजगर पर पड़ती है। अजगर को देखते ही वो उसकी ओर बढ़ता है। वो उसे खाने की कोशिश करता है।
यह भी पढ़ें – जबड़े में शिकार किए बछड़े को दबाकर बिजली की फूर्ती से पेड़ पर चढ़ गया चीता, Viral Video देख सन्न रह गए यूजर्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अजगर जो संभवतः मरा हुआ है को पंजे से टटोलता है, सूंघता है और फिर कुछ पल रुकने के बाद आगे बढ़ जाता है। आगे बढ़ने के बाद वो घास खाने लगता है। मांसाहारी पशु बाघ को घास खाता देख पर्यटक हैरान रह जाते हैं। उन्हें वीडियो के बैकग्राउंड में ये बोलते हुए सुना जा सकता है : बाघ को कभी घास खाते देखा है।
वायरल वीडियो यहां देखें –
हालांकि, वायरल वीडियो के संबंध में बताया गया है कि शेर और बाघ जैसे मांसाहारी जानवर कभी-कभी भारी भोजन खाने के बाद पेट में भारीपन और असुविधा महसूस करते हैं। घास खाने से उन्हें उल्टी करने में मदद मिलती है, जो पाचन तंत्र को ठीक करने में मदद करती और परजीवियों को बाहर निकलने में मदद करती है। ऐसा दावा किया वीडियो वायरल होने पर कर्मचारियों ने निगरानी के लिए कैमरे लगाए हैं।
यह भी पढ़ें – बंदर का शिकार करने पेड़ पर चढ़ गया विशालकाय बाघ, लगाई जोर की छलांग तभी…, हैरान करने वाला Viral Video
गौरतलब है बीते दिनों भी बाघ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में बाघ बंदर का शिकार करते दिख रहा था। हालांकि, वो बंदर का शिकार नहीं कर पाया था। बंदर उसकी चंगुल से बचकर भाग गया था। वहीं, वो पेड़ से नीचे गिर गया था।