देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया जा रहा है। यह ट्रेन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं, जो ट्रेन चलने से पहले ही बंद हो जाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक वंदे भारत ट्रेन के दरवाजे बंद होने से टिकट चेकर बाहर छूट जाता है और ट्रेन चल पड़ती है।
वीडियो अहमदाबाद स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां से मुंबई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से एक टिकट चेकर के गिरने का वीडियो वायरल है। टिकट चेकर दरवाजे बंद होने से प्लेटफॉर्म पर छूट गए थे। जब ट्रेन चल पड़ी तो मदद के आवाज लगाने लगे। गार्ड के केबिन को खटखटाने की कोशिश की। अंत में वह चलती ट्रेन में ही चढ़ने लगे, और गिर पड़े।
हालांकि प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने आवाज लगाईं और किसी तरह उन्हें ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से खींचकर बाहर निकाला। उन्हें चोटें आईं लेकिन उनकी जान बच गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
@happygoluckyim नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “टीसी और ड्राइवर/मोटरमैन/पायलट के बीच कोई संवाद क्यों नहीं है? वॉकी-टॉकी भी नहीं, हर स्टेशन पर प्रस्थान से पहले जांच होनी चाहिए। उन्हें समन्वय के लिए सभी कर्मचारियों को वॉकी टॉकी जारी करने की आवश्यकता है। यह देखना डरावना है।” @rohitgird ट्विटर यूजर ने लिखा कि उन्हें एक दूसरे से संपर्क स्थापित करने के लिए साधन उपलब्ध कराये जाने चाहिए।
@itsteki यूजर ने लिखा, “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण! दरवाजे बंद होने पर भी वह जहाज पर चढ़ने के लिए इतना बेताब क्यों था?” @VitoCorleoneInd यूजर ने लिखा, “अपने यहां प्लैटफॉर्म पर कोई भी आकर बेवजह टहल सकता है, भीड़, गंदगी, जेबकतरे एवं भिखारियों के गिरोह होते हैं, यात्री ट्रेन से उतर पायें उससे पहले लोग चढ़ जाते हैं। ऐसे में आटोमेटिक दरवाजे का कोई मतलब नहीं।”
@Mumbaikhabar9 ने वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लोगों ने सवाल उठाया गया कि ट्रेन के स्टाफ के बीच तालमेल क्यों नहीं है?