प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं। इन तीन सालों में सरकार के कामकाज, नक्सल, बेरोजगारी, क्राइम आदि समस्याअों को लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने मोदी सरकार को घेरा है। इसके अलावा कांग्रेस ने भी मोदी सरकार को विफल करार दिया है। कांग्रेस ने सांप्रदायिक सौहार्द्र, दलित सुरक्षा और भाईचारे के नुकसान का आरोप लगाया। साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए। ​फसल बीमा योजना का वादा भी पूरा नहीं हुआ। फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का वादा भी पूरा नहीं किया गया। ट्विटर पर #3FailedYears ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर डॉक्टर राजपुरोहित नाम के यूजर ने लिखा है कि वो 15 लाख रुपये कहां हैं जो लोगों के खाते में आने वाले थे।

रविंद्र त्यागी ने लिखा कि हिंदू-मुस्लिम से आगे बढ़कर अब इन लोगों ने ‘सवर्ण-दलित’ को लड़ाने की शुरुआत कर दी है। ऋषि बाग्री ने लिखा कि डिग्री का क्या हुआ? मेरे 15 लाख रुपये कहां हैं? गौरव पंडित ने लिखा है कि आज महिलाओं के खिलाफ क्राइम बढ़ता जा रहा है। आजाद भारत के बाद  इतना क्राइम पहली बार हो रहा है। आशा लाल टम्टा ने लिखा है कि युवाओं से 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया था लेकिन बेरोजगारी तो लगातार बढ़ती जा रही है। एक यूजर ने लिखा कि क्या सबकुछ महंगा हो गया है या मैं गरीब हो गया हूं? एक रेड्डी नाम के यूजर ने लिखा कि बीजेपी 3 साल पूरे होने का जश्न मना रही है पर जनता के कल्याण के लिए क्या किया है। सत्येंद्र सिरोही नाम के यूजर ने लिखा कि कच्चे तेल के दाम में लगातार कमी आने के बावजूद सरकार ने तेल पर टैक्स 70 फीसदी से बढ़ाकर 150 फीसदी कर दिया।

https://twitter.com/subratdeo/status/864392976319041536

संजीव मानन ने लिखा कि पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया पर हालत यह है जिन नौजवनों के पास नौकरी है उन्हें निकाल दिया गया है। मोदी सरकार घरेलू व विदेशी हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल रही है। अभिजीत मंजुल ने लिखा कि वो सब तो ठीक है लेकिन 3 साल में क्या किया? बहनो-भाइयो। श्रेय शर्मा ने लिखा डॉ. मनमोहन सिंह कभी पाकिस्तान नहीं गये, मोदी जी के पाकिस्तान जाने के बाद भी हमले हो रहे हैं, क्या यही राष्ट्रवाद है?